बुलंदशहर: किराना व्यापारी को आयकर विभाग ने भेजा 1.41 अरब का नोटिस, हुए होश फाख्ता

Bulandshahr News: किराना दुकानदार को 1.41 अरब का आयकर नोटिस, पैन-आधार से फर्जीवाड़ा

Sandeep Tayal
Published on: 29 Aug 2025 12:48 PM IST
बुलंदशहर: किराना व्यापारी को आयकर विभाग ने भेजा 1.41 अरब का नोटिस, हुए होश फाख्ता
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के एक किराना व्यापारी को आयकर विभाग ने 1अरब 41 करोड़ 38 लाख 47 हजार 126 रुपए की बिक्री का नोटिस भेजा हैं। नोटिस मिलने के बाद घर में छोटी से किराना की दुकान चलाने व्यापारी का परिवार का नोटिस मिलने का बाद होश फाख्ता है। परेशान व्यापारी का दावा ..उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर शातिरों ने दिल्ली के पते पर 6 कंपनियां बनाकर फ्रॉड किया है। एसएसपी के आदेश पर 6 कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर के खुर्जा में एक अरब से अधिक की आयकर चोरी करने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीड़ित किराना व्यापारी ने खुर्जा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। दरअसल सुधीर कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नया गंज खुर्जा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि घर में ही एक छोटी किराना की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। महीने में 10 - 12 हजार रुपए कमाता है।आरोप है कि सुधीर के आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर शातिरों ने दिल्ली के पते पर 6 कंपनियां बना ली। वर्ष 2022 में आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया था जिसका जवाब दे दिया था, लेकिन अब आयकर विभाग द्वारा दिनांक 10-07-2025 को 1,41,38,47,126 रुपए की बिक्री का नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि आयकर चोरों ने आधार कार्ड नम्बर व पेन कार्ड का दुरुप्रयोग कर धोखाधड़ी व जालसाजी करके करने का साइबर क्राइम किया है, दावा किया कि आरोपी 6 कंपनियों से उसका कोई वास्ता नहीं है।

पैन कार्ड, आधारकार्ड का दुरुपयोग कर बनी ये 6 कंपनियां

पीड़ित किराना व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर फ्रॉड कर ये 6 कंपनियां बनाई गई, जिन्होंने आयकर बिक्री घोटाला किया।

1.पल्लवी एडवरटाइजिंग प्रा०लि० फ्लैट न0-211, अतंरिक्ष भवन, 22 के0जी0 मार्ग, नई दिल्ली,

2.पेटोन कसलटेन्सी सर्विसेज प्रा०वि०, प्लाट नं0-6 डिस्ट्रिक्ट सेन्टर, जनकपुरी, निकट सत्यम पीवीआर, नई दिल्ली,

3.कुटोन इण्डस्ट्रीज इन्फ्राटेक प्रा०नि०, फ्लैट नं०-211, अंतरिक्ष भवन, 22 के0जी0 मार्ग, नई दिल्ली,

4.मैसर्स रोहिणी इन्फ्राटेक प्रा०लि०, प्लाट नं0-29सी, प्रथम तल केएच न0-48/14 सी, ब्लाक मंदिर मौहल्ला गांव समयपुर नई दिल्ली

5.प्रचलित इनका एण्ड इन्फोमीडिया प्रा०लि0 120, के0जी0 रोड सी०पी० नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली,

6.सुमेल इण्डस्ट्रीज इन्फ्राटेक प्रा० लि0, 19, बीटीडब्ल्यु 20 से 30, निकट एमसीडी पार्क शाहदरा श्रेष्ठ विहार।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!