TRENDING TAGS :
Bulandshahr: गरीबों का राशन डकारने पर डीलर की दुकान सस्पेंड
Bulandshahr: बुलंदशहर: गरीबों के निवाले पर डाल रही थी डांका, राशन डीलर की दुकान की सस्पेंड
Bulandshahr: Ration Dealer Shop Suspended for Cheating Poor (image from Social Media)
Bulandshahr: जनपद के सिकंदराबाद में गरीबों के निवाले पर डांका डालने के मामले की जानकारी मिली तो एसडीएम एक्शन में आ गए, एसडीएम दीपक पाल ने पूर्ति निरीक्षक से शिकायतो की जांच कराई और फिर भटपुरा गांव की राशन डीलर रेखा देवी की सस्ते गल्ले की दुकान सस्पेंड कर दी। एसडीएम के एक्शन से राशन की कलाबाजी करने वालों में हड़कंप मचा है।
1 किलो प्रति यूनिट कम बांटा जा रहा था राशन?
सिकंद्राबाद के गांव भटपुरा में पूरा राशन न देने, राशन वितरण के दौरान शराब पीकर राशन डीलर के पति द्वारा उपभोक्ताओं से अभद्रता आदि करने की ग्रामीणों ने शिकायतें की थी। एसडीएम दीपक पाल ने बताया कि प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न दिए जाने का प्रावधान है लेकिन राशन डीलर पर 1 किलो प्रति यूनिट राशन कम देने का आरोप लग रहा था । शिकायतो की पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई गई, जांच में आरोपों की पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट के बाद गांव भटपुरा की रेखा देवी की राशन की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को पास की दुकान से सम्बद्ध कराया जाएगा। राशन वितरण में अनियमितताओं पर लगातार जांच और कार्रवाई जारी रहेगी। बताया कि उक्त राशन वितरक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इलाके के राशन माफियाओं में एसडीएम की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।
सूत्रों के मुताबिक जनपद में बड़ी संख्या में ऐसे दुकानदार हैं जो दबंगई से गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद सभी दुकानदारों में हड़कम्प है कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके निकल गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!