TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: भाजपा सांसद के रिश्तेदार महेंद्र भैया सहित 4 पर 10 लाख और जमीन की रंगदारी का आरोप, FIR दर्ज
Bulandshahr News: बुलंदशहर में किसी और की जमीन का सौदा कराने के नाम पर कॉलोनाइजर से करोड़ों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
बुलंदशहर: गुलावटी में लैंड फ्रॉड केस और रंगदारी के आरोपियों के फाइल फोटो
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसी और की जमीन का सौदा कराने के नाम पर कॉलोनाइजर से करोड़ों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जब कॉलोनाइजर ने जमीन का बैनामा कराने को कहा तो धमकी देकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग डाली। लैंड फ्रॉड और रंगदारी के मामले में भाजपा के सांसद कंवर सिंह तंवर के रिश्तेदार भाजपा नेता महेंद्र भैया, उनके पुत्र दीपक खारी, प्रॉपर्टी डीलर दीपक शर्मा और पुनीत तोंगर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।
यह मामला बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र का है। यशस्वी सिटी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर यशपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि यशवी सिटी कॉलोनी काटने के लिए कुछ भूमि मिठ्ठेपुर में खरीदी थी। प्रॉपर्टी डीलर दीपक शर्मा, महेंद्र खारी व पुनीत तोंगर तीनों लोगों ने मिलकर मखदूमनगर उर्फ मिठ्ठेपुर में रकबई 141120 वर्ग गज भूमि मौके पर दिखाई थी। जमीन का सौदा किया और करोड़ों रुपये की पेमेंट अलग-अलग बैंक खातों में अलग-अलग तारीखों पर ले ली, लेकिन लगभग रकबई 9908 वर्ग गज शेष भूमि के बैनामे नहीं कराए। बाद में पता चला कि भूमि के मूल मालिक कोई और हैं और गलत लोगों के द्वारा उक्त जमीन का सौदा कर करोड़ों रुपये ले लिए गए।
आरोप है कि 01-06-2025 को यशवी सिटी कॉलोनी के ऑफिस पर दीपक शर्मा (पुत्र जयप्रकाश शमी, निवासी गुलावठी), महेंद्र खारी और उनके पुत्र दीपक खारी (निवासीगण फतेहपुर बेरी, दक्षिणी दिल्ली) आए और 10 लाख रुपये व शेष जमीन की रंगदारी मांगते हुए कहने लगे कि "हमारे इलाके में कॉलोनी काट रहा है, शिकायत भी कर रहा है।" रंगदारी न देने पर परिवार सहित मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर दीपक शर्मा, महेंद्र खारी, दीपक खारी और पुनीत तोंगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!