TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: सिंथेटिक मिल्क केमिकल किंग के ठिकाने पर एफडीए का छापा, दूध बनाने वाले केमिकल की खेप पकड़ी, लिए सैंपल
Bulandshahr News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सार्बीटोल और आरएम ऑयल के मिश्रण से सिथेंटिक दूध बनाया जाता है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिंथेटिक मिल्क केमिकल किंग के ठिकाने पर छापा मारा और सिंथेटिक दूध बनने में प्रयुक्त होने वाले केमिकल की बड़ी खेप पकड़ी। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सार्बीटोल और आरएम ऑयल के मिश्रण से सिथेंटिक दूध बनाया जाता है। इस केमिकल किंग का जाल जनपद भर के कस्बों में फैला है।
सार्बीटोल और आरएम केमिकल ऑयल से बनाते थे दूध बनाने का केमिकल!
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग को काफी समय से सिंथेटिक दूध बनाने वाले केमिकल के बड़े कारोबार की सूचना मिल रही थी, विभाग द्वारा रेकी की गई, ग्राहक बनाकर एक युवक को भेजा गया तब जाकर एफडीए की टीम ने सिंथेटिक मिल्क केमिकल किंग के ठिकाने पर पुलिस को साथ ले छापे मार कार्रवाई की। 2000 लीटर से अधिक केमिकल्स कैनो में भरा था।
बिना लाइसेंस के अवैध रूप से भंडारण किया गया था। बरामद केमिकल्स का बिल भी फर्म संचालक प्रस्तुत नहीं कर सका। विनीत कुमार ने बताया कि मौसमगढ़ गांव में मेघना ट्रेडर्स के संचालक राजेश्वर शर्मा मौके पर मिले, सार्बीटोल, आरएम केमिकल के सैंपल लिए गए हैं । समाचार लिखे जाने तक राजेश्वर शर्मा से पूछताछ जारी थी।
सूत्रों के मुताबिक एफडीए की टीम के हाथ सिंथेटिक मिल्क केमिकल के सप्लायरों की सूची हाथ लगी है। अब स्वास्थ्य विभाग इसके नेटवर्किंग ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारियों में जुटा है। विनीत कुमार ने बताया कि ळैज् विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है वो भी केमिकल को खरीद फरोख्त की जांच करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!