×

Moradabad News: बिजली विभाग के बाबू को एंटीकरप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा, भ्रष्टाचार निवारण धाराओं में मुकदमा दर्ज

Moradabad News: मुरादाबाद में सोमवार को आज बिजली विभाग के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

Sudhir Goyal
Published on: 7 July 2025 4:24 PM IST
Anti-corruption team arrests Babu of electricity department for taking bribe
X

बिजली विभाग के बाबू को एंटीकरप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन स्थित चक्कर की मिल्क में कार्यरत अधिशासी अभियंता के कार्यालय में नेमत बाबू को 10 हजार की रिश्वत के साथ एंटीकरप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि मुरादाबाद में सोमवार को आज बिजली विभाग के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए बाबू का नाम बृजेश है वह चक्कर की मिल्क स्थित अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में तैनात हैं।

10 हजार रुपए के रिश्वत में पकड़ा गे अधिशासी अभियंता

पकड़े गए बाबू का नाम बृजेश ने एक बिजली के कनेक्शन का इस्टीमेट पास करने के लिए 10 हजार रुपए के रिश्वत मांगे थे। जिस पर बेहरामपुर निवासी प्रशांत कुमार ने रिश्वत की मांग पर एंटी एंटीकरप्शन की टीम ने के दफ्तर में शिकायत की थी। प्रशांत कुमार ने आरोप लगाया कि उनका बिजली कनेक्शन मंजूरी के नाम पर बाबू ब्रिजेश ने 10 हजार रुपए मांगे थे।

प्रशांत ने बताया कि उसे अपने खेत पर नलकूप कनेक्शन करना था जिसके स्टीमेट पास करने के लिए उक्त बाबू ब्रिजेश सिंह ने रिश्वत मांगी थी। तो प्रशांत ने कहा कि हमने बाबू सिंह की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण विभाग के अधिकारी से की जिसके बाद अधिकारियों ने भ्रष्टाचार निवारण विभाग की एक टीम तैयार की और जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद चक्कर की मिल्क स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची टीम ने पहले से ही रंग और केमिकल लगे नोट किसान प्रशांत को दे दिए थे।

प्रशांत ने जैसे ही बाबू की रिश्वत की रकम दी वैसे ही एंटीकरप्शन ने बाबू को धर दबोचा। टीम ने बाबू को पकड़कर थाना सिविल लाइन ले आई। बाबू ब्रिजेश सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story