TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर: OLA टैक्सी चालक की हत्या कर कार लूटने वाले 2 गिरफ्तार
Bulandshahr News: एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद का अजीत नोएडा में रहकर ओरा कार को OLA टैक्सी के रुप मे चलाता था।
OLA टैक्सी चालक की हत्या कर कार लूटने वाले 2 गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में OLA टैक्सी चालक की हत्या कर कार लूटकर फरार हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने महज तीन में खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूटी गई कार, चालक का मोबाइल फोन, आला कत्ल और रक्त रंजीत कपड़े बरामद किए है। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम दे शव को 3 दिन पूर्व छतारी थाना क्षेत्र में फैंक फरार हो गए थे।
आर्थिक तंगी के चलते बने क्रिमिनल?
एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद का अजीत नोएडा में रहकर ओरा कार को OLA टैक्सी के रुप मे चलाता था। 15/16-08-2025 की रात्रि में अजीत की आन लाइन गाडी को बुक किया गया था । रास्ते में कार सवार बदमाशों ने गाडी लूट ली, कार लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी तथा शव को बमनपुरी के जंगल में फैक कार , मोबाइल फोन आदि लूट फरार हो गये थे। आगे जाकर गौधा रोड पर गाडी बार-बार बन्द हो रही थी जिसके कारण गाडी को वहीं जंगल में छोडकर फरार हो गये थे। गाडी को गौधा रोड जंगल से बरामद किया जा चुका है।
एसपी देहात ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि आर्थिक तंगी के चलते कार बुक कर लूटने की योजना बना वारदात को अंजाम दिया था, 16.08.2025 को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बमनपुरी के जंगल मे एक मिले अज्ञात शव की शिनाख्त सोशल मीडिया के माध्यम से अजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र पाल सिंह निवासी गांव वाजीदपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई ।
मृतक के पिता राजेन्द्र पाल द्वारा अपने ही गांव के 4 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की विवेचना में नामजद अभियुक्तों की हत्याकांड में संलिप्तता नहीं पाई गई, विवेचा के दौरान प्रकाश में आए कुलदीप राघव पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम कीरतपुर थाना छतारी हाल निवासी ग्राम चिकावठी थाना लौधा जनपद अलीगढ और मोनू चौहान उर्फ मुनेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम नंगलिया मौड थाना पिलुआ जनपद एटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने लूटी गई कार,आला कत्ल, मोबाइल फोन, रक्त रंजीत शर्ट आदि बरामद की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!