TRENDING TAGS :
Chandauli News: आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम: SDO का धानापुर में पोषण और विकास कार्यों का निरीक्षण
Chandauli News: सीडीओ आर. जगत सांई ने प्लांट की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा और वहां निर्मित हो रहे पोषाहार की गुणवत्ता की सराहना की।
सीडीओ का धानापुर में पोषण और विकास कार्यों का निरीक्षण (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत सांई ने आज सकलडीहा और धानापुर ब्लॉक का दौरा कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत संचालित टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट का निरीक्षण किया। यह प्लांट धानापुर और सकलडीहा में स्थित है और इसका संचालन स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है।
सीडीओ आर. जगत सांई ने प्लांट की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा और वहां निर्मित हो रहे पोषाहार की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला समूहों द्वारा इस उत्पादन इकाई का सफल संचालन ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास है। उन्होंने प्लांट की महिलाओं से बातचीत की और उन्हें उत्पादन क्षमता बढ़ाने, गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन करने तथा नियमित रूप से निगरानी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि इस पहल से न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी, बल्कि एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के तहत लाभार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाला पोषाहार भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने धानापुर विकास खंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनहित की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय और सक्रियता के साथ कार्य करना होगा ताकि योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!