Chandauli News: छठ महापर्व की वापसी यात्रा: रेलवे का 'सहज सफर' संकल्प

Chandauli News: छठ महापर्व के समापन के बाद यात्रियों की वापसी यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए भारतीय रेल ने ‘सहज सफर’ पहल शुरू की है।

Sunil Kumar
Published on: 27 Oct 2025 3:48 PM IST
Chandauli News: छठ महापर्व की वापसी यात्रा: रेलवे का सहज सफर संकल्प
X

Chandauli News

Chandauli News:लोक आस्था के महापर्व 'छठ' के मंगलमय समापन के पश्चात, लाखों श्रद्धालु यात्रियों की अपने गंतव्यों की ओर वापसी की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु भारतीय रेल ने एक अभूतपूर्व एवं व्यापक 'सहज सफर' की पहल की है। यह केवल एक परिवहन व्यवस्था नहीं, अपितु कोटि-कोटि यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता और संगठनात्मक दक्षता का उत्कृष्ट प्रमाण है। बिहार और पूर्वांचल के हृदय-स्थलों से लेकर देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों तक, 30 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विशेष 'होल्डिंग एरिया' (प्रतीक्षा क्षेत्र) स्थापित किए गए हैं। यह अनूठी व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि पर्व के उल्लास में घर लौटे यात्री बिना किसी व्यवधान और अव्यवस्था के, शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आगे की यात्रा प्रारंभ कर सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भीड़ प्रबंधन को कलात्मक और मानवीय स्पर्श देना है।

व्यवस्थित आवागमन का अभिनव मॉडल

रेलवे द्वारा बनाए गए इन विशिष्ट प्रतीक्षा क्षेत्रों का केंद्रीय विचार अत्यंत स्पष्ट है: प्लेटफ़ॉर्मों पर अराजक भीड़ को रोकना और यात्रियों की कतार-आधारित, व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करना। जो यात्री समय से पहले स्टेशन पहुँच जाते हैं, उन्हें इन विशाल और सुसज्जित होल्डिंग एरिया में ठहराया जाता है। ट्रेन के आगमन के समय, उन्हें क्रमबद्ध रूप से गंतव्य प्लेटफॉर्म की ओर निर्देशित किया जाता है, जिससे भगदड़ और अत्यधिक भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न ही न हो।

प्रमुखतः बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गोरखपुर, बनारस और बलिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यह व्यवस्था सफलतापूर्वक लागू की गई है।

मानवीय सुविधा और सांस्कृतिक संस्पर्श

इन होल्डिंग एरिया को यात्रियों के लिए एक अस्थायी आश्रय स्थल बनाने हेतु विस्तृत सुविधाएँ प्रदान की गई हैं:

आरामदेह और पर्याप्त आसन व्यवस्था

शीतल, स्वच्छ पेयजल तथा पंखों की समुचित व्यवस्था

अत्यंत स्वच्छ शौचालय सुविधाएँ

मोबाइल चार्जिंग के लिए बहुतायत में पॉइंट

M-UTS टिकटिंग सुविधा और रियल-टाइम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड

त्वरित चिकित्सा सहायता बूथ और पूछताछ केंद्र

इतना ही नहीं, इस पूरे वातावरण में पर्व की दिव्यता को बनाए रखने हेतु एक सांस्कृतिक और सामाजिक पहल भी की गई है। इन प्रतीक्षा क्षेत्रों में मधुर छठ गीत गुंजायमान हैं। अनेक स्थानों पर गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के सहयोग से यात्रियों के लिए भोजन और जल वितरण की व्यवस्था की गई है, जो भारतीय संस्कृति के 'सेवा धर्म' को चरितार्थ करता है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुरक्षा की अभेद्य दीवार

यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उच्च-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण परिसर की सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भीड़ के घनत्व को मापने के लिए 'हीट मैपिंग तकनीक' का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को समय रहते भाँपा जा सके।रेलवे की इस संवेदनशील और सुनियोजित पहल से यात्रीगण अत्यंत संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। छठ महापर्व के इस पावन अवसर पर, भारतीय रेल ने यह सिद्ध कर दिया है कि 'यात्री देवो भवः' का सिद्धांत केवल एक नारा नहीं, बल्कि सेवा का एक अडिग संकल्प है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!