TRENDING TAGS :
Chandauli News: बाल श्रमिकों से दुकान पर काम करवाया तो खैर नहीं, अधिकारी की चेतावनी से मचा हड़कम्प, दुकानों से बच्चे हुए गायब
Chandauli News: चंदौली जनपद की दुकानों में बाल श्रमिकों से कम पैसे में श्रम करवाया जाता है। जनपद के शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कम पैसे में बाल श्रमिकों से दुकानों पर श्रम करने का धंधा जो जोरों पर है।
child labour campaign (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जिसमें चार अलग-अलग प्रतिष्ठानों से पाँच किशोर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। साथ ही, प्रतिष्ठान संचालकों को किशोर श्रमिकों को नियोजित न करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा उन्हें चेतावनी भी दी गई।
आपको बता दे चंदौली जनपद की दुकानों में बाल श्रमिकों से कम पैसे में श्रम करवाया जाता है। जनपद के शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कम पैसे में बाल श्रमिकों से दुकानों पर श्रम करने का धंधा जो जोरों पर है। जिसकी शिकायत पर श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा चंदौली कस्बा में चार दुकानों पर छापेमारी करते हुए कुल पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया और बाल श्रम करवाने वाले लोगों को चेतावनी भी दिया गया की दोबारा अगर बाल श्रमिकों से श्रम कराया जाएगा तो आपके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
समय-समय पर जारी रहेगा अभियान
इस संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन को लेकर यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा, और भविष्य में यदि किसी प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक कार्यरत पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में AHTU चंदौली से राघवेंद्र सिंह, रामजी दुसीया (स्वयंसेवी संगठन), ग्राम स्वराज समिति से सौरभ सिंह एवं जुनैद खान तथा बचपन बचाओ आंदोलन से राकेश यादव शामिल रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge