TRENDING TAGS :
Chandauli News: नौगढ़ में मनरेगा मजदूरों का हंगामा, कम मजदूरी पर ब्लॉक मुख्यालय का घेराव
Chandauli News: दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने बीते दिनों ग्राम पंचायत में तालाब की खुदाई, गहरीकरण और सफाई का कार्य किया था। करीब 15 दिनों तक चले इस कार्य के बाद जब मजदूरों को महीनों बाद मजदूरी मिली, तो वह काफी कम थी।
नौगढ़ में मनरेगा मजदूरों का हंगामा, कम मजदूरी पर ब्लॉक मुख्यालय का घेराव (Photo- Social Media)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के बाघी ग्राम पंचायत के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने शुक्रवार को कम मजदूरी मिलने के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। तपती दोपहर में महिला और पुरुष मजदूरों ने घंटों ब्लॉक परिसर में धरना दिया और अपनी आवाज बुलंद की।
तालाब खुदाई के बाद कम मिली मजदूरी
दरअसल, दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने बीते दिनों ग्राम पंचायत में तालाब की खुदाई, गहरीकरण और सफाई का कार्य किया था। करीब 15 दिनों तक चले इस कार्य के बाद जब मजदूरों को महीनों बाद मजदूरी मिली, तो वह काफी कम थी। इससे नाराज मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा।
प्रधान ने पल्ला झाड़ा, तकनीकी कमी बताई
गुस्साए मजदूर सबसे पहले ग्राम प्रधान के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन प्रधान ने मजदूरी कम करने में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया। उन्होंने इसे तकनीकी कमी बताते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी
प्रधान से निराशा हाथ लगने के बाद सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी (BDO) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
चौपाल से लौटे BDO ने दिया आश्वासन
उस वक्त खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार क्षेत्र के गंगापुर गांव में आयोजित एक चौपाल में गए हुए थे। उनके लौटने पर मजदूरों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। BDO ने तत्परता दिखाते हुए सभी मजदूरों को सभागार में बुलाया और उनकी समस्याएं सुनीं। अमित कुमार ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं अगले दिन मौके पर जाकर काम का निरीक्षण करेंगे और उनके साथ न्याय किया जाएगा।
एक सप्ताह का अल्टीमेटम
BDO के आश्वासन के बाद मजदूरों ने तत्काल धरना समाप्त कर दिया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उन्हें पूरी मजदूरी नहीं मिली, तो वे फिर से ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस पूरे मामले पर न्यूजट्रैक के रिपोर्टर सुनील कुमार ने जब खण्ड विकास अधिकारी से बात की, तो उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से अगले दिन मौके पर जाएंगे और निरीक्षण के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge