TRENDING TAGS :
Chandauli: चंदौली में विजिलेंस का छापा, अग्निशमन अधिकारी कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली में विजिलेंस टीम ने अग्निशमन अधिकारी कार्यालय पर छापा मारकर एक कर्मचारी को क्लीनिक लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मामले की जांच जारी है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने अग्निशमन अधिकारी (CFO) कार्यालय पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि क्लीनिक का लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी। टीम ने मौके पर ही एक कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना मुगलसराय कोतवाली के बगल में स्थित अग्निशमन अधिकारी कार्यालय की है। जानकारी के अनुसार, छापे के समय सीएफओ चंदौली किसी मीटिंग में शामिल होने गए थे। इस दौरान विजिलेंस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यालय पहुंचकर आरोपी कर्मचारी को पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ के दौरान आरोपी कर्मचारी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि वह यह पैसा “सीएफओ के आदेश पर” ले रहा था। इस बयान के बाद विजिलेंस टीम ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।सूत्रों के अनुसार, रिश्वत की रकम क्लीनिक लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर ली जा रही थी।विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, आम लोगों में इस कदम को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!