TRENDING TAGS :
Chitrakoot Treasury Scam : चित्रकूट ट्रेजरी घोटाला: पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 दलाल शामिल
Chitrakoot Treasury Scam: : चित्रकूट ट्रेजरी घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 11 पेंशनर और 4 दलाल गिरफ्तार, SIT जांच में पुलिस ने की कड़ी पूछताछ
Chitrakoot treasury Scam News ( Image From Social Media )
Chitrakoot News : आठ साल से चल रहे कोषागार (ट्रेजरी) घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को पहली बड़ी कार्रवाई की। जांच के बाद पुलिस ने 11 नामजद पेंशनरों समेत चार दलालों को गिरफ्तार किया है। दिनभर पूछताछ के बाद देर शाम सभी को मेडिकल परीक्षण के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया।
मुख्य कोषाधिकारी द्वारा कराई गई विभागीय प्रारंभिक जांच में घोटाले का खुलासा हुआ था। इसके बाद पटल सहायक संदीप श्रीवास्तव (अब मृतक), अशोक वर्मा, एटीओ विकास सिंह सचान, सेवानिवृत्त एटीओ अवधेश प्रताप सिंह और 93 पेंशनरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।सीओ सिटी अरविंद वर्मा की अगुवाई में गठित एसआईटी (विशेष जांच टीम) अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को नामजद कोषागार कर्मी विकास सिंह सचान और अशोक वर्मा को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। दोनों फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूछताछ के बाद जिन पेंशनरों को गिरफ्तार किया है उनमें धनपति देवी (औदहा, थाना सरधुवा), लक्ष्मी देवी (बरहट, थाना रैपुरा), कमला देवी (खंडेहा, थाना मऊ), संतोष मिश्रा (राजनगर सुलकथोक, अतर्रा, बांदा), मोहनलाल (सिकरौं, थाना मऊ), मोहनलाल (अर्जुनपुर, थाना राजापुर), जगतनारायण त्रिपाठी (नेउरा, थाना मऊ), दुर्गा प्रसाद (अर्जुनपुर, थाना राजापुर), रामशिरोमणि (सगवारा, थाना राजापुर), जवाहर लाल (खंडेहा, थाना मऊ) और रामरतन (बनकट रोड, कर्वी) शामिल हैं।
इसके अलावा बिचौलियों में ओमप्रकाश (लालता रोड, थाना मऊ), अमृतलाल उर्फ पंचू (चकौर, थाना मऊ), मिथलेश उर्फ भोला (झगरहट, थाना मऊ) और गौरेन्द्र शिवहरे (गोकुलपुरी, कर्वी) को भी गिरफ्तार किया गया है।एएसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को सीजेएम के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस अब घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



