Chitrakoot News: DM ने दीपावली पर जनता से की अपील, कहा- सौहार्द और स्वच्छता बनाए रखें

Chitrakoot News: चित्रकूट के डीएम ने पांच दिवसीय मेले को सफल बनाने के निर्देश दिए, दीपावली पर नागरिकों से स्वच्छता, सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 19 Oct 2025 4:55 PM IST
DM appeals to people on Diwali, saying- Maintain harmony and cleanliness
X

DM ने दीपावली पर जनता से की अपील, कहा- सौहार्द और स्वच्छता बनाए रखें (Photo- Newstrack)

Chitrakoot News: चित्रकूट। पांच दिवसी मिले में डीएम ने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका ध्यान दें लगे पुलिस प्रशासन के जवान। मेला ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होंगी। जनपदवासियों को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि दीपावली का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है।

शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दीपावली- डीएम

डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि दीपावली का पर्व हर्षोल्लास, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु यथासंभव कम प्रदूषण वाले दीपक एवं पटाखों का प्रयोग करें तथा स्थानीय उत्पादों एवं मिट्टी के दीपकों को प्राथमिकता दें, जिससे स्थानीय कारीगरों को भी लाभ मिले।

उन्होंने सभी नागरिकों से यह भी आग्रह किया कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हेतु सावधानी बरतें। जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि यह दीपावली सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!