TRENDING TAGS :
NMOPS ने जताई नाराजगी, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग तेज, शिक्षक दिवस पर उपवास का ऐलान
राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल न होने के कारण शिक्षकों
Lucknow News: Photo-Social Media
Uttar Pradesh News: देशभर के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली की बहाली अब एक बड़ा संघर्ष बन गई है। नेशलन मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा है कि 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के मौके पर पूरे देश के शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उपवास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को नजरअंदाज कर रही है और इसके बजाय UPS (यूनिवर्सल पेंशन स्कीम) का झुनझुना थमा दिया है, जिससे शिक्षक मजबूर होकर उपवास जैसे आंदोलन पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।
पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने की मांग
नेशलन मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल न होने के कारण शिक्षकों को अपनी बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। नेशलन मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने सरकार से आग्रह किया है कि वह अपनी हठधर्मिता छोड़कर NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) और UPS जैसी पेंशन योजनाओं को समाप्त कर पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करे। इसके लिए पूरे देश में उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लगातार संवाद और बैठकें हो रही हैं।
कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए एकजुट
नेशलन मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि चाहे वह अर्द्धसैनिक बल का जवान हो, सफाई कर्मचारी हो या अधिकारी, सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि NPS से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है। देश के तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उनकी इस ज्वलंत समस्या को गंभीरता से लेकर पुरानी पेंशन बहाल करने की दिशा में ठोस कदम उठाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!