TRENDING TAGS :
100 करोड़ वाले DSP का खेल ‘बेनकाब’! मुखबिर रहे मनोहर ने खोले काले राज; कैसे बना ऋषिकांत करोड़पति?
DSP Rishikant Shukla Benami Assets Case Update: मनोहर शुक्ला ने डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला और उनके परिवार के साथ अपनी तस्वीरें भी दिखायी। एक तस्वीर में वह ऋषिकांत शुक्ला के बेटे के बगल में खड़े हुए दिख रहे हैं।
DSP Rishikant Shukla
DSP Rishikant Shukla Benami Assets Case Update: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मामले में डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। कभी पुलिस महकमे में सख्त अफसर कहे जाने वाले डीएसपी पर गंभीर आरोप लगे हैं। निलंबन के बाद उनके खिलाफ जांच चल रही है। वहीं अब एसआईटी जांच में मनोहर शुक्ला जोकि कभी ऋषिकांत शुक्ला का बेहद करीबी माना जाता था। उसने कई राज का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि कानपुर में तैनाती के दौरान मनोहर शुक्ला ऋषिकांत का करीबी था। उसे उनका मुखबिर तक कहा जाता था। लेकिन अदावत होने के बाद मनोहर ने एसआईटी के सामने कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं। यही नहीं मनोहर शुक्ला ने खुद की जान को खतरा भी बताया है।
मुझे घर क्यों बुलाते थे?
मनोहर शुक्ला ने डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला और उनके परिवार के साथ अपनी तस्वीरें भी दिखायी। एक तस्वीर में वह ऋषिकांत शुक्ला के बेटे के बगल में खड़े हुए दिख रहे हैं। मनोहर ने बताया कि तस्वीर रॉयल क्लिप होटल में डीएसपी के बेटे के बर्थडे की है। जिसके आयोजन का खर्च लगभग डेढ़ लाख रुपए मैंने ही चुकाया था। अगर मैं अपराधी तो फिर वह मुझे अपने घर क्यों बुलाते थे। उनके पत्नी भी बार-बार कॉल करती थी। मनोहर ने कहा कि डीएसपी खुद को बचाने के लिए जिन लोगों को आपराधिक प्रवृत्ति का बता रहे हैं। कभी उन्हीं लोगों के साथ वह अपने परिवार में उठते-बैठते थे।
कानूनी अनुबंध क्यों किया?
मनोहर शुक्ला ने यह भी दावा किया कि डीएसपी और उसके बीच जमीन का एग्रीमेंट भी हुआ था। जिसके कागजात भी उसके पास मौजूद हैं। अगर वह अपराधी है तो उसके साथ कानूनी अनुबंध क्यों किया? मनोहर ने खुलासा करते हुए कहा कि जमीन से ही पूरा विवाद शुरू हुआ। जिस जमीन की कीमत लगभग 60 से 70 करोड़ तक पहुंच चुकी थी। दोस्ती का निवेश कराया और फिर धमकी देकर कब्जा कर लिया।
ज्यादा मांगा तो एनकांउटर कर दूंगा
मनोहर शुक्ला ने आरोप लगाया कि जब डीएसपी से पैसे मांगे गये तो एनकाउंटर की धमकी दी। कहा कि जो दिया है उसे ही काफी समझो। वह डर गया। लेकिन जब मामला खुला तो उसने पुुलस से शिकायत की।
डीएसपी ने दी सफाई
डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने मनोहर शुक्ला के आरोपों को खारिज करते हुए अपनी सफाई दी। कहा कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला उसका रिश्तेदार है। डीएसपी ने कहा कि मनोहर शुक्ला हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं। तेजाब मिल कैंपस थाना रायपुर में पार्षद की हत्या की थी। जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


