Etah News: अपहरण कर युवक को जलाकर मार दिया, हड्डियां नहर में फेंक दी, पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश, तीन को भेजा जेल

Etah News: रंजिश के चलते गांव के ही एक युवक का अपहरण कर लिया और फिर हाजरा नहर के पास उपलों के बिटिया में जलाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की हड्डियों को नहर में फेंक दिया गया।

Sunil Mishra
Published on: 16 Jun 2025 10:13 PM IST
kidnapped youth killed to burn police arrested Accused sent jail Crime news in hindi
X

अपहरण कर युवक को जलाकर मार दिया, हड्डियां नहर में फेंक दी, पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश, तीन को भेजा जेल (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसमा में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है जिसमें नामजद पांच अरोपियों ने रंजिश के चलते गांव के ही एक युवक का अपहरण कर लिया और फिर हाजरा नहर के पास उपलों के बिटिया में जलाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की हड्डियों को नहर में फेंक दिया गया। घटना का खुलासा होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


गला दबाकर हत्या

एटा जनपद के जलेसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसमा निवासी 23 वर्षीय हुसैन अली का गत 9 जून को गांव के ही नामजद आरोपी रोहित, मोहन, प्रदीप और बाबुद्दीन ने युवक को शराब पिला कर नशे में किया अपहरण कर लिया था और रात में ही लगभग साढ़े दस बजे हुसैन अली को एक ट्रैवलर गाड़ी से गांव से बाहर ले गये। जहाँ आरोपियों ने मृतक का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर उसे वटिया में जला दिया गत 11 जून को मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को नामजदों के विरुद्ध अपहरण की एक तहरीर दी थी।

मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बाबसा में नहर किनारे युवक के शव को उपलों के बिटया में जलाकर मार देने की जानकारी मिली थी। जिस पर वह परिजनों के साथ मौके पर गये। जहाँ उन्हें अपने भाई की हत्या किये जाने की जानकारी मिली है। घटना की सूचना उन्होंने जलेसर थाना पुलिस को दी। तथा नामजदों की गिरफ्तारी कर पूछताछ किये जाने को कहा। जिसपर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद अरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। जिसमे 11 जून को उसके भाई की बिटिया में जलाकर हत्या किये जाने तथा 12 जून को भाई की हड्डियां नहर में फेंके जाने की घटना उजागर हुई है।

मृतक के भाई के अनुसार गत 9 जून को ही उसके भाई और नामजद आरोपियों के बीच कहा सुनी हो गयी थी। जिसकी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही कोतवाली पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।


पुलिस कार्रवाई करती तो बच सकती थी जान

जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसमा के युवक का अपहरण कर बिटिया में जलाकर मार देने की घटना में जलेसर थाना पुलिस की लापरवाही की ओर इशारा करती है । मृतक के परिजनों का आरोप है कि 11 जून को तहरीर मिलने पर ही कोतवाली पुलिस घटना को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट जाती और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करती तो हुसैन अली की इस तरह की दरिन्दगी के साथ हत्या नही होती। थाना पुलिस की शिथिलता के चलते हुसैन अली को हत्या का शिकार होना पड़ा है।

वहीं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव तथा उनकी टीम द्वारा घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने पहले हुसैन अली का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर शव को हजारा नहर के किनारे जलाया और उसकी हड्डियां नहर में फेंक दी ताकि पहचान न हो सके तथा कोई सबूत न रहे गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिपाही विपिन सिंह सिपाही राहुल कुमार सिपाही नितिन मौजूद रहे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 140 (1)/103वीपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!