एटा: सड़क किनारे सजते "खुले मयखाने", महिलाओं और राहगीरों की सुरक्षा पर उठे सवाल

Etah News: एटा में सड़क किनारे शराबखोरी से महिलाएं असुरक्षित, पुलिस पर सवाल

Sunil Mishra
Published on: 31 Aug 2025 2:05 PM IST
एटा: सड़क किनारे सजते खुले मयखाने, महिलाओं और राहगीरों की सुरक्षा पर उठे सवाल
X

Etah liquor shops

Etah News: शहर मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में शाम ढलते ही सड़क किनारे “खुले मयखाने” सजने लगे हैं। शराब की दुकानों के बाहर बने खोखे और ठेलों और पास की गलियों में खुलेआम शराब परोसी(पी) जा रही है। इससे न केवल आम राहगीरों मौहल्ले वासियों , रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों बल्कि मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय महिलाओं किशोरियों और छात्राओं ने शराबियों की अभद्रता और असुरक्षित माहौल को लेकर अभी तक की बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है, जिसके बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में लाई नहीं लाई गयी है। सिर्फ एक दिन कार्यवाही के स्थान पर खाना पूर्ति कर ऐसे शराबियों को संरक्षण मिल रहा है जिससे यह खुलेआम सड़क पर बैठ कर शराब पीने से भी नहीं डरते?

मेडिकल कॉलेज जाने वाले रास्ते पर शराबियों का अड्डा

शहर के बीचों-बीच स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के रास्ते से होकर शाम के समय गुजरना आम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। जीटी रोड, रेलवे रोड, बस स्टैंड और ठंडी सड़क के किनारे शराब के ठेके और उनके सामने लगे स्नैक्स, अंडे व भुने आलू बेचने वाले ठेले शराबियों का जमावड़ा बना रहे हैं।

स्थानीय राकेश कुमार का कहना है कि राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चियों से आए दिन शराबी अभद्रता करते हैं। कई बार मोहल्लेवासी पुलिस को शिकायत भी कर चुके हैं?

पुलिस की कार्रवाई

नवागत इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह के निर्देश पर इंद्रपुरी चौकी इंचार्ज पारस त्यागी ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई कीगई जिसमें पुलिस ने बस स्टैंड के सामने एक खोखे को पकड़कर हड़काया, जहां अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस का कहना है कि पहले भी इस खोखे की शिकायतें मिल चुकी थीं इसे अंतिम चेतावनी दी गई है। वहीं कार्रवाई के दौरान कई ठेलों पर लोग सड़क किनारे शराब पीते हुए मिले। पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि यदि सड़क पर शराब पीते या पिलाते पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चौकी इंचार्ज पारस त्यागी ने स्पष्ट किया, “खुलेआम शराब पीने-पिलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सड़क और सार्वजनिक स्थानों को असुरक्षित माहौल बनने नहीं देंगे।”

महिलाओं और छात्राओं ने जताई चिंता

मरीजों के तीमारदार और मोहल्ले के प्रभात कुमार ने बताया कि शराबियों की वजह से शाम के बाद मेडिकल कॉलेज के रास्ते पर निकलना बेहद असुरक्षित लगता है। कई महिलाएं और छात्राएं मजबूरी में रास्ता बदलकर जाती हैं यह मोबाइल छिनेती घरो के बाहर खडी कारों की बैटरी स्टेपनी तथा मोटर साइकिलों की चोरीयों की घटना भी हो चुकी है । उनका कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन अब जाकर पुलिस ने एक दो स्थानों पर शराबियों को संरक्षण देने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की है।

आगे की कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक शंभू नाथ सिंह ने साफ किया है कि रेलवे रोड, जीटी रोड, बस स्टैंड और अलीगंज मोड़ समेत दर्जनभर स्थानों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। सड़क किनारे शराब पीने-पिलाने वालों पर अब नकेल कसी जाएगी, ताकि महिलाओं, छात्राओं और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।अब देखना यह है कि शराब के ठेकों के पास की दुकानों ठेलों पर संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही होती है या?

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!