Etah News: तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक व कांवड़ यात्रियों को रौंदा, सात घायल, तीन की हालत गंभीर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

Etah News: थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात/ वृहस्पतिवार प्रातः एक तेज रफ्तार टेम्पो ने कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Shalini Rai
Published on: 11 July 2025 1:20 PM IST
Etah News: तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक व कांवड़ यात्रियों को रौंदा, सात घायल, तीन की हालत गंभीर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
X

Etah Accident News

Etah News: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात/ वृहस्पतिवार प्रातः एक तेज रफ्तार टेम्पो ने कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्री सोरों से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे नगला गलू के पास पीछे से आ रहे टेम्पो ने यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कांवड़ यात्रियों के साथ एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायलों में रोहित (21) निवासी पटीखेड़ा, रामेंद्र (37) निवासी समर्पित गाँव, और अनार सिंह (45) शामिल हैं। एक अन्य घायल की हालत स्थिर है।

इसी प्रातः लगभग 4 बजे बहादुरपुर के पास एक और सड़क हादसे में कांवड़ यात्रा कर रहे जसवंत (28), अभिषेक (29)भरत (35) और राजेश (45), निवासी शिवपुरी सेसई खुर्द, घायल हो गए। दोनों हादसों में कुल सात लोग घायल हुए हैं।पुलिस ने टेम्पो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है तथा दोनों घटनाओं के आरोपियों की तलाश जारी है । पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कोतवाली प्रभारी आर.के. सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आपको बताते चलें कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में प्रशासन की सतर्कता बेहद जरूरी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।हालांकि पुलिस द्वारा रुट डायवर्जन किया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!