TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: यूपी के सभी चिड़ियाघर 20 मई तक बंद, बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद अलर्ट
Gorakhpur News: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके बाद राज्य के सभी वन्यजीव अभयारण्यों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: बच्चों, अगर आप इस हफ्ते चिड़ियाघर जाने का प्लान बना रहे थे, तो उसे रद्द कर दें! उत्तर प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को तत्काल प्रभाव से 20 मई तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की बर्ड फ्लू (H5N1) से मौत की पुष्टि होने के एक दिन बाद लिया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके बाद राज्य के सभी वन्यजीव अभयारण्यों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीएम योगी के निर्देश पर बनी जांच टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों में जानवरों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर, CZA ने बाघिन की मौत की गहन जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने बताया कि यह टीम 15 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही जानवरों की देखभाल और सुरक्षा को लेकर आगे के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए, राज्य के सभी प्रमुख चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों में विशेष निगरानी प्रणाली और कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघर के साथ-साथ इटावा सफारी पार्क भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम जानवरों और आगंतुकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उम्मीद है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चिड़ियाघरों को फिर से खोलने पर कोई निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, इस अवधि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों से चिड़ियाघर न जाने की अपील की गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge