TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री दो दिनों में गोरखपुर को देंगे 252 करोड़ रुपये की सौगात
Gorakhpur News: सीएम योगी सफाई-मित्रों का सम्मान करने के साथ महानगरवासियों को 252.50 करोड़ रुपये की 177 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
CM Yogi
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान वह 270 करोड़ से अधिक विकास योजनाओं की सौगात देंगे। नगर निगम और पीएसी प्रशासन की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में देश में तीसरा स्थान, 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देश में चौथा और 01 लाख से 10 लाख की श्रेणी में सूबे में पहला स्थान, वॉटर प्लस और गारबेज फ्री सिटी में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इन उपलब्धियों के लिए नगर निगम के पार्षदों, कर्मचारियों और सफाई मित्रों का हौसला बढ़ाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नगर निगम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम सीएम योगी सफाई-मित्रों का सम्मान करने के साथ महानगरवासियों को 252.50 करोड़ रुपये की 177 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
200 जवानों की क्षमता वाले बैरक का करेंगे लोकार्पण
26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में पीएसी जवानों के लिए 200 की क्षमता की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बैरक बनकर तैयार हो गई है। 24 जुलाई को इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होने की उम्मीद है। कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने में पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के योगदान से सभी वाकिफ हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएसी के जवानों की लॉ एंड ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका की कई मंचों से सराहना कर चुके हैं। पीएसी के जवानों को अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा जोर दे रही है। इसी सिलसिले में 26वीं वाहिनी पीएसी में 11 मंजिला बैरक टॉवर बनाया गया है। इसे बनाने के लिए 11 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई थी। अब यह टॉवर बनकर तैयार है।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएण्डडीएस यूनिट 42 राज्य वित्त से 2.55 करोड़ से अमवा में बनाए गए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, सीएण्डडीएस यूनिट 14 द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी योजना में निगम परिसर में 2.05 करोड़ रुपये से बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी और उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में 35.42 करोड़ रुपये से रामगढ़झील सौंदर्यीकरण परियोजना फेज 2 के तहत 1700 मीटर लम्बाई में विकसित किए गए ताल फ्रंट का लोकार्पण करेंगे।
इन कार्यों की देंगे सौगात
-वार्ड संख्या 30 गुलरिहा बजरानपुर निकट मदरसा के पास पार्क निर्माण-259.88
-वार्ड संख्या 54 फर्टीलाइजर में तेनुहिया पोखरे के निकट पार्क निर्माण-235.29
-सुथनी परिसर में एडमिन ब्लॉक का निर्माण-484.93
सुथनी परिसर में आंतरिक सड़कें, नाला-सीवर का कार्य-1208.89
-जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर का निर्माण-1048.93
जोनल कार्यालय रानीडीहा का निर्माण कार्य-1071.21
-नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य- 2680.59
वर्किंग वुमेन हॉस्टल का निर्माण-1826.13
- ट्रांसपोर्टनगर में वैश्विक काम्प्लेक्स-को वर्किंग स्पेस-2040
-राजघाट पुल से कारकस प्लांट तक हाट मिक्स प्लांट से सड़क सुधार-817.15
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!