TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: मीट-मछली की दुकानों पर होली जैसा माहौल, मछली खरीदने के लिए बीच सड़क पर मारपीट भी हुई
Gorakhpur News: गोरखपुर में मुर्गा, बकरे का मीट से लेकर मछली की दुकानों पर शौकिनों की अच्छी भीड़ दिखी। सावन के दौरान थोक में खड़ा मुर्गा 59 रुपये किलो बिका था।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: सावन में मुर्गा-मीट से लेकर मछली की बिक्री लगभग ठप थी। लेकिन सावन के खत्म होते ही उत्तर प्रदेश में मीट-मछली की दुकानों पर होली जैसा माहौल दिखा। सावन में 90 रुपये प्रति किलो बिकने वाला मुर्गा 200 रुपये किलो तक बिका। वहीं मछली और मीट की बिक्री में भी पांच से छह गुना की बढ़ोतरी दिखी। गोरखपुर में मुर्गा, बकरे का मीट से लेकर मछली की दुकानों पर शौकिनों की अच्छी भीड़ दिखी।
सावन के दौरान थोक में खड़ा मुर्गा 59 रुपये किलो बिका था। वहीं सावन खत्म होते ही 77 रुपये किलो बिका। सावन में 90 रुपये किलो तक बिका मुर्गे का मीट रविवार को 140 से 200 रुपये किलो तक बिक। गोरखपुर में महेवा, महेसरा, थवई का पुल, कूड़ाघाट से लेकर रानीडीहा स्थित मछली मंडी शौकीन सुबह से ही खरीदारी को पहुंच गए। रेलवे स्टेशन, घोष कंपनी से लेकर हिंदी बाजार क्षेत्र में आमतौर पर शाम को खुलने वाली बकरे के मीट की दुकानें सुबह ही खुल गईं। लोगों ने एक दिन पहले ही सुबह आने को लेकर दुकानदारों से बात कर रखी थी। घोष कंपनी पर कारोबारी जमील ने बताया कि एक महीने बाद दुकानें खुली हैं। सामान्य तौर पर जितनी बिक्री होती है, उससे तीन से चार गुना बिक्री हुई है।
पीपीगंज में मछली के लिए भिड़ गए दो पक्ष
पीपीगंज मछली मंडी में तो ग्राहक आपस में ही भिड़ गए। बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष पसंद की मछली की मांग कर रहे थे। मछली खत्म हो जाएगी, इसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिंदा रोहू मछली 300 से 400 रुपये तक बिकी। वहीं सामान्य तौर पर मछली 160 से 300 रुपये किलो तक बिकी। मुर्गें के थोक कारोबारी जित्तन जायसवाल ने बताया कि खड़ा मुर्गा थोक में 77 रुपये बिका है। वहीं बिछिया, आजाद चौक, नौसढ़, मेडिकल रोड, पादरी बाजार, राजेन्द्र नगर, बशारतपुर में मुर्गा का मीट 160 से लेकर 200 रुपये किलो तक बिका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!