Mathura News: सावन में खुलेआम मांस बिक्री पर हंगामा, मथुरा में गौरक्षकों का प्रदर्शन

Mathura News: न्यूरो हॉस्पिटल के पास पंजाबी रेस्टोरेंट के बाहर मांस बिक्री की सूचना मिलते ही गौरक्षकों का एक दल मौके पर पहुंचा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Amit Sharma
Published on: 3 Aug 2025 9:10 PM IST
Uproar over open sale of meat in Sawan, cow protectors protest in Mathura
X

सावन में खुलेआम मांस बिक्री पर हंगामा, मथुरा में गौरक्षकों का प्रदर्शन (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा के मंडी चौराहा क्षेत्र में सावन के पावन माह के दौरान खुलेआम मांस बिक्री को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। न्यूरो हॉस्पिटल के पास पंजाबी रेस्टोरेंट के बाहर मांस बिक्री की सूचना मिलते ही गौरक्षकों का एक दल मौके पर पहुंचा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले इस घटनाक्रम में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार समेत कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।


गौरक्षकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मांस बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया—जहां एक ओर ब्रज में मांस बिक्री पर रोक की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर धार्मिक स्थलों के पास इसकी खुली बिक्री हो रही है।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि मथुरा जैसे धार्मिक नगर में सख्ती से धार्मिक भावना का सम्मान किया जाए और ऐसे कारोबार पर रोक लगाई जाए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल दुकानों को बंद करवा दिया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!