Mathura News: इस्कॉन मंदिर में चिकन खाना चिंता का विषय, कठोर कार्रवाई की माँग

Mathura News: ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण और बलराम की मूर्तियाँ स्थापित हैं। ऐसे पवित्र मंदिर में चिकन खाना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

Amit Sharma
Published on: 22 July 2025 10:17 AM IST
Mathura News: इस्कॉन मंदिर में चिकन खाना चिंता का विषय, कठोर कार्रवाई की माँग
X

Mathura News

Mathura News: लंदन स्थित इस्कॉन मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा चिकन खाने की घटना सामने आने के बाद हिंदू धर्मगुरुओं और संत समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस घटना ने सनातन धर्म की मर्यादा और मंदिर की पवित्रता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना ने सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या धार्मिक स्थलों की पवित्रता को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। संत समाज इस मामले को लेकर गंभीर है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

साधु-संतों ने जताई गहरी आपत्ति

वृंदावन के साधु-संतों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने इसे बेहद चिंताजनक बताया और मांग की कि वहां की सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि लंदन इस्कॉन मंदिर में कृष्ण और बलराम की मूर्तियां स्थापित हैं, ऐसे स्थान पर मांसाहार करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपवित्र करने वाला कृत्य है।

सनातन धर्म के विरोधियों की साजिश?

महंत मोहनी शरण महाराज का मानना है कि यह कार्य सनातन धर्म के विरोधी तत्वों द्वारा जानबूझकर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार करती है, ऐसे में इस तरह की हरकत को मंदिर के सम्मान पर हमला माना जाना चाहिए।

कार्रवाई नहीं हुई तो उठेगा विरोध

इस मामले पर डॉ. सत्यानंद महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस्कॉन मंदिर प्रशासन ने दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की, तो वे इस्कॉन के खिलाफ आधिकारिक अपील करेंगे।

मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने की अपील

वहीं महंत रामदास महाराज ने मंदिर को पवित्र रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में प्रवेश से पहले हर श्रद्धालु की सघन जांच होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और मंदिरों की पवित्रता बनी रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!