TRENDING TAGS :
35 लाख की ठगी और मौत की धमकी, ठेके के धंधे में साझेदारी का खतरनाक खेल, दोस्ती बनी जानलेवा
Hapur News: हापुड़ में शराब ठेके की साझेदारी में 35 लाख की ठगी और जानलेवा धमकी
Hapur News :-जनपद हापुड़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। विश्वास, दोस्ती और साझेदारी के नाम पर चलाए गए गोरखधंधे में एक कारोबारी को न सिर्फ लाखों रूपये की जैसी रकम का नुकसान उठाना पड़ा बल्कि जान से मारने की धमकी तक झेलनी पड़ी। मामला 35 लाख रुपये की ठगी और गैंगस्टर स्टाइल धमकी का है, जिसमें शराब के ठेके की आड़ लेकर पूरा खेल रचा गया।
दोस्ती बनी जाल, लाखों फंस गए
बाबूगढ़ छावनी के बागड़पुर मार्ग निवासी विपिन ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती कस्बा छावनी निवासी जोनी से थी। दोस्ती का फायदा उठाते हुए जोनी ने कारोबारी से करीब 27 लाख रुपये उधार ले लिए।इसके बाद उसने अपने साथी गांव सिमरौली निवासी अमरीक के साथ मिलकर ठेके के कारोबार की मीठी बातों में विपिन को फंसा लिया।तीनों ने मिलकर अंग्रेजी शराब का ठेका लेने के लिए आवेदन किया।लॉटरी जोनी के नाम निकली और ठेका मिल गया।सभी ने सात-सात लाख रुपये का निवेश कर बराबर हिस्सेदारी तय की।
शुरुआत सही, फिर शुरू हुआ खेल
ठेका मिलने के बाद काम बांटा गया।विपिन का काम था।बैंक में रुपये जमा करना और वेयरहाउस से खरीदारी करना।जोनी का काम था. वेयरहाउस को भुगतान करना।शुरुआत में सबकुछ सामान्य दिखा, लेकिन जैसे ही कारोबार में मोटा मुनाफा दिखने लगा, जोनी और अमरीक की नीयत बदल गई।उन्होंने हिसाब-किताब में गड़बड़ी शुरू कर दी।धीरे-धीरे विपिन को कारोबार से बाहर निकालने की साजिश रची। विरोध करने पर न सिर्फ गाली-गलौज की गई बल्कि खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई।
27 लाख का चेक भी निकला फर्जी
जब विपिन ने जोनी से अपना उधार रुपया मांगा तो आरोपी ने उसे 27 लाख रुपये का चेक थमा दिया। लेकिन जब वह चेक बैंक में लगाया गया तो बाउंस हो गया।इसके बाद पीड़ित ने दोबारा पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए कहा अगर ज्यादा पैसे मांगे तो जिंदा नहीं बचेगा, तुझे खत्म कर देंगे।”
पुलिस ने दबाया मामला, एसपी से गुहार
पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत 5 अगस्त 2025 को बाबूगढ़ थाने में की। लेकिन थाना पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की।पुलिस की इस लापरवाही के बाद पीड़ित ने 18 अगस्त 2025 को एसपी ज्ञानंजय सिंह को शिकायती पत्र सौंपा।
एसपी का बड़ा एक्शन
एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपियों जोनी और अमरीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने कहा जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!