Hapur News: हापुड़ में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर गाज

Hapur News: देखते ही देखते सड़क किनारे बनी घुमंतू जाति के लोगों की अवैध झुग्गियां ध्वस्त कर दी गईं। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई इस सख्त कार्रवाई से लोगों में सनसनी फैल गई।

Avnish Pal
Published on: 16 Sept 2025 11:42 AM IST
Hapur News: हापुड़ में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर गाज
X

हापुड़ में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर गाज  (photo: social media )

Hapur News: यूपी के हापुड़ में मंगलवार सुबह गढ़ रोड युद्धभूमि में तब्दील हो गया। भारी पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, PAC और प्रशासनिक अमला जेसीबी के साथ पहुंचा तो इलाके में दहशत फैल गई। देखते ही देखते सड़क किनारे बनी घुमंतू जाति के लोगों की अवैध झुग्गियां ध्वस्त कर दी गईं। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई इस सख्त कार्रवाई से लोगों में सनसनी फैल गई।

कैसे चला ऑपरेशन, मिनट दर मिनट

गढ़ रोड पर एक निजी मकान के बाहर वर्षों से कब्जा जमाए बैठी घुमंतू जाति की झुग्गियों को लेकर मकान मालिक ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। नगर पालिका ने पहले नोटिस देकर चेतावनी दी, मगर जब कब्जा खाली नहीं हुआ तो मंगलवार सुबह जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने ऑपरेशन शुरू कर दिया।

फोर्स की तैनाती और अफरा-तफरी

इस कार्रवाई के दौरान हापुड़ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनेश प्रताप सिंह खुद मोर्चे पर डटे रहे। सीओ हापुड़ वरुण कुमार मिश्रा और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने पूरी निगरानी की। महिला पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर मौके पर मौजूद थीं।भारी पुलिस बल, PAC के जवान, जेसीबी और सरकारी अफसरों की फौज को देखकर लोग दंग रह गए। इलाके में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्रभावित परिवारों को शिफ्ट किया गया

प्रशासन ने दावा किया कि प्रभावित परिवारों को बुलंदशहर रोड पर नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि किसी को परेशानी न हो।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली

स्थानीय लोगों ने कहा कि अतिक्रमण हटने से यातायात और सुरक्षा की समस्या से राहत मिली है। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी रहेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!