TRENDING TAGS :
हापुड़ में गैंगस्टर कपल पर शिकंजा, पति गिरफ्तार, पत्नी फरार"
Hapur News: हापुड़ में कुख्यात गैंगस्टर कपल पर कार्रवाई, पति गिरफ्तार, पत्नी फरार
Hapur News :-जनपद हापुड़ में गुरुवार को पुलिस ने एक ऐसी सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया जिसने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से संगठित अपराधों में लिप्त कुख्यात दंपती वरुण कौशिक और उसकी पत्नी अर्चना कौशिक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गैंगलीडर वरुण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी और गैंग की सक्रिय सदस्य अर्चना कौशिक फिलहाल फरार है।
अपराध की लंबी फेहरिस्त, गिरोह का खौफ
पुलिस की मानें तो यह दंपती हापुड़ देहात के शक्ति नगर, गीता कॉलोनी और जरौठी रोड इलाके का निवासी है। दोनों ने मिलकर संगठित गिरोह तैयार किया, जो ठगी, धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाकर उगाही जैसे संगीन अपराधों में सक्रिय था। इनके खिलाफ कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन इलाके के लोग इनके आतंक से इतने भयभीत थे कि गवाही देने से कतराते रहे।गैंग की दहशत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास के क्षेत्रों में लोग इनके नाम से ही खौफ खाते हैं। इस दंपती ने अवैध रूप से लाखों रुपये की कमाई की और अपनी दहशत के दम पर इलाके में दबदबा बना रखा था।
पुलिस का बयान, जल्द होगी फरार आरोपी की गिरफ्तारी
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नगर कोतवाली के प्रभारी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी वरुण कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी अर्चना कौशिक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बहुत जल्द फरार उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
इलाके में चर्चा,पुलिस की सख्ती से अपराध जगत में खलबली
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग मान रहे हैं कि पुलिस का यह कदम इलाके में बढ़ते अपराधों पर बड़ी लगाम साबित होगा। वहीं अपराधियों के बीच भी खौफ का माहौल है। पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि अपराध जगत में सक्रिय ऐसे गिरोहों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!