TRENDING TAGS :
Hapur News: फर्जी जीएसटी पंजीकरण से 5.37 करोड़ की टैक्स चोरी, महिला पर मुकदमा दर्ज
Hapur News: महिला ने बिना किसी वस्तु या सेवा की खरीद-फरोख्त के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) अपने खाते में स्थानांतरित कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया।
फर्जी जीएसटी पंजीकरण से 5.37 करोड़ की टैक्स चोरी (photo: social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला द्वारा फर्जी तरीके से जीएसटी पंजीकरण कराकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने बिना किसी वस्तु या सेवा की खरीद-फरोख्त के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) अपने खाते में स्थानांतरित कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया। इस मामले में जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जीएसटी सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके अनुसार, उमेरुल निशा नामक महिला ने 2 मई 2023 को गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला क्षेत्र स्थित एक भवन को अपने व्यावसायिक ठिकाने के रूप में दर्शाकर "निशा इंटरप्राइजेज" नाम से फर्म का पंजीकरण कराया था। इस पंजीकरण के लिए महिला ने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर उसे जीएसटी में पंजीयन जारी कर दिया गया।
जांच में फर्म की गतिविधियों को संदिग्ध पाया
बाद में 27 जुलाई 2023 को विभाग की जांच में फर्म की गतिविधियों को संदिग्ध पाया गया। इसके बाद 12 जुलाई 2024 को राज्य कर अधिकारियों ने फर्म की स्थल पर जाकर जांच की, जिसमें यह फर्म अस्तित्वविहीन पाई गई। इसके पश्चात विभाग ने फर्म के पंजीकरण को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की और करीब 5.37 करोड़ रुपये की फर्जी आईटीसी को तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध कर दिया गया। 25 जुलाई 2024 को फर्म का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद महिला ने वर्ष 2023-24 और 2024-25 में फर्जी आईटीसी का दुरुपयोग जारी रखा और बोगस लेन-देन दिखाकर राजस्व को नुकसान पहुंचाया।
जीएसटी विभाग ने इसे गंभीर धोखाधड़ी मानते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी महिला उमेरुल निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge