TRENDING TAGS :
Hapur News : धान ट्रक के साथ मंडी इंस्पेक्टर की भयंकर रिश्वत पकड़ाई, डीएम का सख्त एक्शन”
Hapur News : हापुड़ मंडी में धान ट्रक से 40 हजार की रिश्वत, डीएम की सख्त कार्रवाई से मंडी विभाग में मचा हड़कंप
Hapur Bribe News ( Image From Social Media )
Hapur News: हापुड़ जिले में मंडी में चल रहे भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी।दिल्ली-लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के अल्लाबख्शपुर के पास मंडी इंस्पेक्टर ने धान से भरे ट्रक से 40 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से वसूले। मामला केवल पैसे का नहीं, बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा और सरकारी सिस्टम की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के नरेला निवासी व्यापारी यचित सरोही ने गढ़ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 8 अक्टूबर की रात उनका धान से लदा ट्रक रामपुर के विसाली चौकानी के लिए रवाना हुआ। रास्ते में गढ़ टोल प्लाजा के पास मंडी अधिकारियों ने ट्रक को रोककर कागजातों की जांच शुरू की।मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान ने कागजात में ‘कमी’ बताते हुए 1.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी। व्यापारी ने विरोध किया तो इंस्पेक्टर ने ‘समझौते’ का प्रस्ताव रखा। शुरुआत में यूपीआई ट्रांजेक्शन तकनीकी खराबी के कारण फेल हुए, लेकिन अंतत QR कोड के जरिए दो बारमें 20-20 हजार रुपये (कुल 40 हजार) वसूले गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने डीएम हापुड़ अभिषेक पांडेय से शिकायत की।
डीएम की त्वरित कार्रवाई और बयान
डीएमअभिषेक पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर श्रीराम को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच में यूपीआई ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड से साबित हुआ कि इंस्पेक्टर ने दो बार 40 हजार रुपये वसूले।डीएम ने कहा सरकारी अमले में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह स्पष्ट है कि कोई भी अधिकारी व्यापारियों के साथ घपला करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हमारी कोशिश है कि मंडी प्रक्रियाओं को पूरी तरह पारदर्शी और व्यापारी हितैषी बनाया जाए। यह मामला साबित करता है कि हमारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति किसी के लिए ढील नहीं रखती।"
आरोपी का प्रोफाइल और मंडी विभाग में हड़कंप
गौरव चौहान 2016 में आश्रित कोटे से मंडी विभाग में सेवा ज्वॉइन कर चुके हैं। वर्तमान में हापुड़ मंडी के सरकारी आवास में रह रहे हैं। यह मामला उनके करियर पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा सकता है।विभागीय जांच में उनके पिछले रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मंडी विभाग में इस घटना के बाद सतर्कता बढ़ गई है, और सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।
प्रशासन का सख्त संदेश
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा है। डीएम पांडेय ने कहा "भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह केवल एक कार्रवाई नहीं, बल्कि संदेश है कि सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता और व्यापारी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी अधिकारी सतर्क रहें।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!