TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ हाईवे पर फर्जी लूट का पर्दाफाश, 20 लाख की पश्मीना शॉल बरामद
Hapur News: हापुड़ हाईवे पर फर्जी लूट का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार।
Hapur News
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना सिम्भावली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया। हाईवे पर जिस लूट की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था, वह दरअसल फर्जी निकली! पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 111 कीमती पश्मीना शॉल (लगभग 20 लाख रुपये), एक अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की गई है।
कैसे रची गई फर्जी लूट की कहानी?
जांच में सामने आया कि आरोपी साबिर दिल्ली से बरेली की ओर अपने कारोबारियों के साथ शॉल लेकर जा रहा था। रास्ते में ही उसने अपने साथी से मिलकर एक फिल्मी सीन जैसा प्लान बनाया।25 अगस्त को आरोपियों ने खुद ही अपना माल “लूट” लिया और फिर डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी कि हाईवे पर बड़ी लूट हुई है।पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने पूरी कहानी इस तरह गढ़ी मानो किसी गैंग ने हथियारों के बल पर लाखों का माल लूट लिया हो।लेकिन सिम्भावली पुलिस ने बारीकी से जांच की तो असली सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस की पैनी नजर में टूटा झूठ
पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो फर्जीवाड़े की परतें खुलती चली गईं।सामने आया कि आरोपी अपने ही माल को लूट का शिकार दिखाकर बीमा क्लेम और मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे।असल में कार में लगभग 133 शॉल और अन्य सामान मौजूद था, लेकिन उन्होंने कहानी को इस तरह पेश किया मानो उनका पूरा माल लूट लिया गया हो।
20 लाख का माल, असलहा और कार बरामद
पुलिस ने आरोपियों से 111 पश्मीना शॉल, एक अवैध असलहा और एक अर्टिगा कार बरामद की। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में शॉल की तस्करी और फर्जी लूट की साजिश का मकसद केवल पैसा और बीमा क्लेम था।
पुलिस का बड़ा खुलासा
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।उन्होंने माना कि वे आर्थिक लाभ और बीमा क्लेम के लिए इस तरह की साजिश कर रहे थे।दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अब पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!