TRENDING TAGS :
Hapur News: नकली पुलिसकर्मी बनकर दी लिफ्ट, फैक्ट्री के कर्मचारी से लूटे नौ लाख रुपये
Hapur News: सड़क पर गिरकर कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पीड़ित (PHOTO: Social media )
Hapur News: थाना पिलखुवा क्षेत्र के रिलायंस रोड पर कार चालक ने अपने साथी दंपती के साथ मिलकर फैक्ट्री के कर्मचारी से नौ लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित चालक ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर कर्मचारी को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया था। रुपयों से भरा बैग लूटने के बाद आरोपित कर्मचारी को धक्का देकर फरार हो गए। वहीं, सड़क पर गिरकर कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के कृष्णगंज के अंकुर गर्ग ने बताया जिला गाजियाबाद के थाना डासना क्षेत्र के गांव दतैड़ी में उनकी एमबी एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री में कृषि उपकरण बनाए जाते हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कृषि उपकरणों की सप्लाई की जाती है। उनकी फैक्ट्री में मोहल्ला गढ़ी के उदयराम काम करता है। उदयराम ने लखनऊ से नौ लाख रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद वह बस के माध्यम से पिलखुवा लौट रहे थे। रूट डायवर्जन के कारण बस में सवार होकर उदयराम इस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस(केजीपी) से होकर गाजियाबाद के डासना पहुंचे। बस से उतरकर वह वह पिलखुवा आने के लिए सवारी का इंतजार करने लगे।
इसी बीच उनके पास एक कार आकर रुकी। कार सवार ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें पिलखुवा तक लिफ्ट देने की पेशकश की। शुरू में उदयराम ने कार में बैठने से मना किया। मगर, इसी बीच कार चालक का साथी एक दंपती वहां पहुंचा। उदयराम को भ्रमित करने के लिए दंपती उनके पास ही आकर खड़ा हो गया। इसी बीच चालक ने उदयराम के सामने दंपती को अनजान दर्शाते हुए उससे कार में बैठने का आग्रह किया। आग्रह पर दंपती कार में बैठ गया। इसके बाद उदयराम भी कार में बैठ गए। पिलखुवा पहुंचने पर चालक ने कार को रिलायंस रोड की तरफ मोड़ दिया। इस पर उदयराम ने कार रोकने के लिए कहा। मगर, चालक ने एक अधिकारी से मिलने की बात कहकर उसे कार से नहीं उतरने दिया।रिलायंस रोड एक सुनसान स्थान पर पहुंचते ही चालक ने उदयराम को पीछे की सीट से आगे बैठने को कहा। जैसे ही उदयराम ने अपना बैग सीट पर रखकर खिड़की खोली वैसे ही चालक ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बैग लेकर चालक, कार को भगोड़ा पुर की ओर लेकर फरार हो गया। खुद को संभालकर उदयराम ने शोर मचाया। मगर, तब तक कार चालक काफी दूर जा चुका था।
पुलिस की कार्रवाई
उदयराम ने लूट की सूचना पीड़ित व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में अफरा-तफरी मच गया। एएसपी विनीत भटनागर तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने उदयराम से घंटों पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़ लिए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपराधी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की कई वारदातों में से एक है, जिसने स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। नकली पुलिसकर्मी बनकर लूट की यह रणनीति पहले भी कई जगहों पर देखी गई है। इस तरह की वारदातों में अपराधी अक्सर सुनियोजित तरीके से काम करते हैं। विश्वास जीतने के लिए पुलिस या अन्य अधिकारी का भेष धारण करते हैं। लूट की घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उधर, घटना के बाद लोगों के भी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!