Hapur News: हापुड़ पुलिस की 24 घंटे में बड़ी सफलता, 14 बाइक और 1 कार बरामद

Hapur News: हापुड़ में 24 घंटे के विशेष अभियान में पुलिस ने 14 चोरी की बाइक और 1 कार बरामद की, वाहन मालिकों को लौटाई खुशियाँ और सुरक्षा सुनिश्चित की।

Avnish Pal
Published on: 10 Oct 2025 6:59 PM IST
Hapur police recover 14 bikes and 1 car
X

 हापुड़ पुलिस की 24 घंटे में बड़ी सफलता, 14 बाइक और 1 कार बरामद (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़ जिले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ऐसा अभियान चलाया जिसने वाहन चोरों के नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में चलाए गए विशेष वाहन बरामदगी अभियान में जिलेभर की पुलिस टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक कार बरामद की हैं। पुलिस ने सभी वाहनों को उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद वाहन स्वामियों के चेहरे पर लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई। यह विशेष अभियान मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के दिशा-निर्देश पर चलाया गया था। अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि चोरी के मामलों में दर्ज वाहनों को हर हाल में 24 घंटे के भीतर ट्रेस कर बरामद किया जाए।

24 घंटे का स्पेशल ऑपरेशन

पुलिस ने मिशन मोड में काम करते हुए पूरे जिले में चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया। जगह-जगह संदिग्ध वाहनों की जांच की गई और पुराने मामलों के रिकॉर्ड खंगाले गए। नतीजा यह रहा कि मात्र 24 घंटे में ही पुलिस ने 14 बाइक और एक कार बरामद कर ली।


शुक्रवार को पुलिस लाइन में सभी बरामद वाहनों को औपचारिक रूप से उनके स्वामियों को सौंपा गया। वाहन प्राप्त करने के बाद मालिकों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन हापुड़ पुलिस ने उनकी उम्मीदें फिर से जगा दीं।

थानों की उपलब्धि एक नज़र में

थाना बरामद वाहन

हापुड़ नगर कोतवाली 1 वाहन

हापुड़ देहात 1 वाहन

बाबूगढ़ 1 वाहन

पिलखुवा 3 वाहन (1 कार सहित)

कपूरपुर 2 वाहन

हाफिजपुर 3 वाहन

गढ़मुक्तेश्वर 1 वाहन

सिंभावली 2 वाहन

बहादुरगढ़ 1 वाहन

सभी वाहनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया।


एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने क्या कहा

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य चोरी हुए वाहनों को शीघ्र बरामद कर लोगों का भरोसा जीतना है। उन्होंने कहा कि“हापुड़ पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि अपराधियों के हौसले पस्त रहें और आमजन सुरक्षित महसूस करें।”

पुलिस की अपील, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में GPS ट्रैकर, हाई सिक्योरिटी लॉक सिस्टम और CCTV निगरानी का प्रयोग करें। इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा और चोरी होने पर वाहन की लोकेशन तुरंत ट्रेस की जा सकेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!