Hapur News: हापुड़ में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, सात बाइक बरामद

Hapur News: हापुड़ पुलिस ने एनसीआर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह को पकड़ा, सात बाइक, फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा और चाकू बरामद, आरोपियों पर 60 से अधिक मुकदमे दर्ज।

Avnish Pal
Published on: 4 Nov 2025 10:35 PM IST (Updated on: 4 Nov 2025 10:40 PM IST)
Car thief gang exposed in Hapur, three arrested, seven bikes recovered
X

हापुड़ में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, सात बाइक बरामद (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़ पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों को बड़ा झटका दिया है। देहात थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एनसीआर क्षेत्र के कई जिलों से चोरी की गई सात बाइक, तीन फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।यह गिरफ्तारी हापुड़ पुलिस की सतर्कता और लगातार चल रही चेकिंग अभियान का नतीजा है। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों का नेटवर्क हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर और नोएडा तक फैला हुआ था।

सलाई कट पर चली पुलिस की घेराबंदी, भागते हुए दबोचे गए आरोपी

देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम सलाई कट के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक से आते दिखाई दिए।पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन तीनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वे एक संगठित वाहन चोर गिरोह से जुड़े हैं, जो एनसीआर के कई जिलों में सक्रिय है।

निशानदेही पर बरामद हुई सात बाइक, फर्जी नंबर प्लेट भी मिलीं

पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई सात मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें से ज्यादातर बाइक हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा से चोरी की गई थीं।साथ ही तीन फर्जी नंबर प्लेट और कागजात भी मिले, जिन्हें आरोपी चोरी की गाड़ियों पर लगाकर उन्हें असली दिखाने की कोशिश करते थे।

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बाइक चोरी करने के बाद चेसिस और इंजन नंबरों से छेड़छाड़ करते थे और फर्जी आरसी व बीमा कागजात तैयार कर बाइक को ग्रामीण इलाकों या सस्ते दामों में बेच देते थे।

पकड़े गए तीनों शातिर अपराधी

दानिश उर्फ समीर, निवासी मवाना रोड नई बस्ती किठौर, जनपद मेरठ,अजय उर्फ बब्बू, निवासी ग्राम भटैल थाना हाफिजपुर, जनपद हापुड़, सद्दाम, निवासी बिलाल मस्जिद के पास मोहल्ला वगडान, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी आपस में लंबे समय से संपर्क में थे और मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पांच दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, पुलिस ने खोला पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी बेहद शातिर अपराधी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि इन पर पहले से ही कई जनपदों में 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।दानिश उर्फ समीर पर 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

अजय उर्फ बब्बू पर 21 मुकदमे दर्ज हैं।सद्दाम के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों का गैंग वाहन चोरी, नकली दस्तावेज तैयार करने और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराधों में लिप्त था।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ये तीनों शातिर वाहन चोर लंबे समय से एनसीआर में सक्रिय थे। हमारी टीम ने समय रहते इन्हें गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर और गिरफ्तारी की संभावना है।”उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जिले में वाहन चोरी की घटनाओं में बड़ी कमी देखने को मिलेगी।

पिलखुवा में टोल प्लाजा पर किसान यूनियन का हंगामा, 10 मिनट तक रुका NH-9, सहानबाज हुसैन सहित 35 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Hapur News:-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार को किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने छिजारसी टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि करीब 10 मिनट तक नेशनल हाईवे-9 (NH-9) की एक लेन पर यातायात ठप रहा।अब पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहानबाज हुसैन सहित 30 से 35 अज्ञात किसानों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


कैसे शुरू हुआ विवाद

रविवार दोपहर करीब एक बजे किसान यूनियन महात्मा टिकैत से जुड़े नेता सहानबाज हुसैन अपने छह वाहनों के काफिले के साथ छिजारसी टोल प्लाजा की लेन-18 पर पहुंचे।टोलकर्मियों से उन्होंने कहा “हम किसानों की गाड़ियां हैं, कोई टोल नहीं लगेगा, फ्री निकालो।”जब टोलकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए टोल वसूली से इंकार किया, तो बहस बढ़ती चली गई। देखते ही देखते सहानबाज हुसैन और उनके साथी वहीं धरने पर बैठ गए और टोल संचालन को पूरी तरह रोक दिया।

10 मिनट तक रुका NH-9, जाम में फंसे सैकड़ों वाहन

धरने के कारण हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जाने वाली लेन-18 पर लंबी कतारें लग गईं। ट्रकों, कारों और बसों की रफ्तार थम गई। यात्रियों को 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।एनएच-9 जैसे व्यस्त मार्ग पर यातायात बाधित होने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

टोल कर्मचारियों को दी धमकी

टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रप्रताप सिंह और मैनेजर संदीप यादव ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें खुलेआम धमकाया गया।“यदि हमारी गाड़ियां फ्री नहीं निकालीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।”उन्होंने बताया कि मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसी बीच टोल प्लाजा के लाइजनिंग मैनेजर हितेंद्र सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और टोल संचालन दोबारा शुरू कराया।हालांकि इस बीच किसान नेता और उनके साथी वहां से निकल गए।पुलिस ने वीडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया “लाइजनिंग मैनेजर की तहरीर पर मुख्य आरोपी सहानबाज हुसैन और 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!