×

Hapur News: हापुड़ के चाहकमाल मोहल्ले में बिजली संकट से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नाराज़ नागरिकों ने बुलाई आपात बैठक

Hapur News: मोहल्लेवासियों ने हापुड़ प्रशासन और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द चाहकमाल मोहल्ले की बिजली समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Avnish Pal
Published on: 11 July 2025 11:22 AM IST
Hapur News: हापुड़ के चाहकमाल मोहल्ले में बिजली संकट से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नाराज़ नागरिकों ने बुलाई आपात बैठक
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर के चाहकमाल मोहल्ले में बिजली की आंख मिचौली ने नागरिकों का जीना दुश्वार कर दिया है। लगातार ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज और घंटों तक बिजली कटौती ने मोहल्लेवासियों के सब्र का बांध तोड़ दिया है। इस गंभीर बिजली संकट ने न केवल दिनचर्या को प्रभावित किया है, बल्कि पेयजल आपूर्ति, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामों को भी ठप कर दिया है। स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए एक आपात बैठक आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल हुए। बैठक में नागरिकों ने गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया और इसे 'मानवाधिकारों का हनन' बताया।

शिकायतों के बावजूद नहीं मिला समाधान

बैठक में उपस्थित निवासियों ने बताया कि वे कई बार बिजली विभाग को शिकायतें कर चुके हैं। लिखित आवेदन दिए गए हैं, साथ ही अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर समस्या से अवगत कराया गया है। बावजूद इसके, कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है। हालत यह है कि गर्मी के मौसम में लोग दिन-रात बेहाल हैं। विद्युत आपूर्ति की अनियमितता ने पानी की समस्या को भी जन्म दे दिया है, क्योंकि पानी के पंप समय पर नहीं चल पा रहे हैं। स्थानीय निवासी सलीम खान ने कहा, "बिजली के बिना हमारी ज़िंदगी जैसे ठहर सी गई है। बच्चों की पढ़ाई रुक गई है, बीमार बुजुर्गों की देखभाल मुश्किल हो गई है और रात को चैन से सोना भी नसीब नहीं होता।"

गर्मी में हालात और भी खराब

मोहल्लेवासियों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली न होना सबसे बड़ी परेशानी है। महिलाओं को घरेलू कामों में दिक्कत हो रही है और छोटे बच्चे अत्यधिक गर्मी से बीमार पड़ रहे हैं। बुजुर्गों की हालत और भी चिंताजनक है। एक स्थानीय महिला निवासी रेखा देवी ने बताया, "जब से बिजली की कटौती बढ़ी है, तब से पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है। पंखे नहीं चलते, कूलर नहीं चलते, और बच्चे रात भर रोते रहते हैं।"

विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

बैठक में निवासियों ने यह भी निर्णय लिया कि अब और चुप नहीं बैठा जाएगा। यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस बार लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। मोहल्ले के एक युवा निवासी नीरज कुमार ने कहा, "अब केवल शिकायत नहीं करेंगे, बल्कि संगठित होकर आंदोलन करेंगे। प्रशासन और बिजली विभाग को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेना होगा।"

प्रशासन और विभाग से की तत्काल कार्रवाई की मांग

मोहल्लेवासियों ने हापुड़ प्रशासन और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द चाहकमाल मोहल्ले की बिजली समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में तकनीकी निरीक्षण कर सही कारणों की पहचान की जाए और ट्रांसफॉर्मर, केबल या अन्य आवश्यक सुधार कार्य तुरंत शुरू किए जाएं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story