Hapur News: सूफियान हत्या मामला खुलासा, पुरानी रंजिश और साजिश में दो आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: कैंटीन विवाद और बदले की आग में हुई हत्या, पुलिस ने आरोपियों और हत्याकांड का खुलासा किया।

Avnish Pal
Published on: 15 Sept 2025 6:41 PM IST
Sufian murder case revealed, two accused arrested in Purani Ranjish and Sazish
X

सूफियान हत्या मामला खुलासा, पुरानी रंजिश और साजिश में दो आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Hapur News: हापुड़ जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन के 20 वर्षीय सूफियान की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुरानी रंजिश, बदले की आग और दोस्तों के अहसान चुकाने की साजिश ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार सहित अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कियाहै।

कैसे गहराई रंजिश,कैंटीन विवाद से खून तक

सूफियान गांव में शराब ठेके के पास कैंटीन चलाता था। 18 अप्रैल 2025 को गांव के ही नितिन, मनीष, अमित, पवन, प्रशांत, आशीष और आदेश कैंटीन पहुंचे। सामान लेने के बाद पैसे न देने पर सूफियान और उसके भाई रिहान से मारपीट और फायरिंग की गई।कुछ ही दिनों बाद सूफियान, रिहान और उनके साथी समीर ने भी नितिन बाटा की कार रोक ली थी। इस झड़प में नितिन घायल हो गया। तभी से नितिन और सूफियान के बीच गहरी दुश्मनी हो गई।

हत्या की साजिश,अहसान चुकाने की ‘खतरनाक डील’

नितिन बाटा ने अपने दो साथियों गांव छज्जूपुर के अभिषेक और आशीष सहित अन्य हत्या आरोपियों को तैयार किया। पुलिस के अनुसार, नितिन हत्या में शामिल सभी आरोपियों का खर्च उठाता था और उनको क्लब में हुक्का तक पिलाता था। यह दोनों हत्यारे भी उसे “मालिक” मानते थे।बदले की आग में जलते नितिन ने उन्हें सूफियान की हत्या के लिए तैयार कर लिया। 4 सितंबर की शाम को सूफियान को घर से निकलते ही आरोपियों ने ट्रैक करना शुरू किया।बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के जोली इलाके में उसे दबोचा गया। उसकी बाइक और उसे जबरन बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के देवराला के जंगल ले जाया गया।वहां सभी आरोपियों ने मिलकर सूफियान को बेरहमी से डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सबूत मिटाने के लिए शव को गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गए।

तकनीकी खुफिया ने सुलझाई गुत्थी

8 सितंबर को सूफियान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। बुलंदशहर में पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन रिपोर्ट में हत्या का समय लगभग दो हफ्ते पहले का दर्शाया गया, जिससे पुलिस कुछ समय तक उलझी रही।एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि तहरीर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस से पुलिस ने हत्या आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। टीम ने जाल बिछाकर गांव सिरोधन बाइपास के पास से दो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद हुआ। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी नितिन बाटा सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के टीमें लगातार दबिश दें रही हैं।

परिवार के आरोप,कैंटीन बचाने की कीमत जान से चुकाई’

सूफियान के पिता इसरार ने थाना कपूरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उनका बेटा 4 सितंबर को गांव के ही तुषार के साथ गया था और फिर लापता हो गया।परिवार ने आरोप लगाया कि कैंटीन पर बकाया रकम मांगने के कारण ही सूफियान पर हमले शुरू हुए। धीरे-धीरे यह झगड़ा जानलेवा रंजिश में बदल गया।

पुलिस के सामने चुनौती, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की उलझन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का समय दो सप्ताह पुराना बताया गया था, जबकि हत्या महज चार दिन पहले हुई थी। इससे जांच की दिशा भटकने लगी थी। लेकिन पुलिस ने तकनीकी और मानवीय दोनों खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा दी।

एएसपी ने किया हत्या का खुलासा

एएसपी विनीत भटनागर के अनुसार यह मामला पुरानी रंजिश और योजनाबद्ध हत्या का है। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सहित अन्य हत्या आरोपियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!