TRENDING TAGS :
Hardoi News: भाईदूज के अवसर पर बाजारों में उमड़ी भीड़, ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित
Hardoi News: भाईदूज पर शहर की सड़कों पर सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ा, बाजारों में खरीदारी और रिश्तेदारों से मिलने वालों की भीड़ से कई जगह घंटों जाम लगा।
भाईदूज के अवसर पर बाजारों में उमड़ी भीड़, ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित (Photo- Social Media)
Hardoi News: भाईदूज का उत्सव समाप्त होते ही शहर की सड़कों पर एक बार फिर चहल-पहल लौट आई। त्योहार को लेकर सुबह से ही गलियों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई। खरीदारी और रिश्तेदारों से मिलने आने-जाने वालों की भीड़ इतनी अधिक रही कि जगह-जगह जाम की नौबत आ गई।
शहर के प्रमुख चौराहे दिनभर वाहनों की कतारों से घिरे रहे, जिससे आम जनमानस को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा।सबसे अधिक समस्या शाहजहांपुर-हरदोई राजमार्ग पर देखने को मिली, जहां प्याऊनी चूंगी के पास लगभग आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया। त्योहार के कारण निजी वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रही, वहीं कई जगह अनियंत्रित पार्किंग ने भी यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया। लोग कुछ मिनट के रास्ते में आधा-आधा घंटा फंसे दिखाई दिए।
ट्रैफिक पुलिस पूरे समय मुस्तैद दिखाई दी
हालांकि, जाम को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरे समय मुस्तैद दिखाई दी। चौराहों और भीड़भाड़ वाले हिस्सों में तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहनों को क्रमबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। जगह-जगह बैरिकेड हटाकर और लाइन व्यवस्थित कर पुलिसकर्मियों ने जाम को कम करने की कोशिश की, लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ और त्योहारी आवागमन के कारण राहत सीमित रूप में ही मिल सकी।लोगों का कहना था कि त्योहार पर अपने परिजनों से मिलने जाना भी जरूरी है और यातायात का दबाव इसी कारण स्वाभाविक है।
प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन की कोशिशें जारी रहीं, मगर त्योहार की वजह से सड़कों पर दबाव पूरे दिन बना रहा।त्योहार की रौनक और सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने यह भी साबित किया कि परंपराएं अब भी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा हैं, भले ही इसके चलते थोड़ी असुविधा क्यों न उठानी पड़े।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



