TRENDING TAGS :
Hardoi News: डीएम की पहल से खत्म हुआ इंतजार, विरासत असलहा लाइसेंस पर फिर चल पड़ी प्रक्रिया
Hardoi News: डीएम अनुनय झा की पहल पर वर्षों से अटकी विरासत असलहा लाइसेंस प्रक्रिया फिर शुरू, पारदर्शी जांच से लोगों को मिली राहत।
डीएम की पहल से खत्म हुआ इंतजार, विरासत असलहा लाइसेंस पर फिर चल पड़ी प्रक्रिया (photo: social media )
Hardoi News: जिले में वर्षों से लंबित पड़ी विरासत असलहा लाइसेंस से संबंधित पत्रावलियों पर आखिरकार राहत का रास्ता खुल गया है। पहले के प्रशासनिक निर्णयों के कारण उत्तराधिकारियों को लाइसेंस ट्रांसफर की प्रक्रिया में अनावश्यक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा था। परिवार का मुखिया गुजर जाने के बाद वारिसों को लाइसेंस ट्रांसफर कराने के लिए महीनों नहीं बल्कि कई बार वर्षों तक दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, बावजूद इसके फाइल आगे नहीं बढ़ पाती थी। इससे बड़ी संख्या में लोग सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के इंतजार में निराश हो चुके थे।
जनपद में कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस मुद्दे को गंभीरता से समझते हुए संबंधित रिकार्ड और पुरानी कार्यप्रणाली की समीक्षा कराई। उन्होंने पाया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी कई मामलों में केवल अनिच्छा और अस्पष्ट निर्देशों की वजह से कार्रवाई लंबित थी। इसके बाद डीएम झा ने निर्देश दिए कि उत्तराधिकारियों की पात्रता और दस्तावेजों की जांच पूरी होते ही उन्हें शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए।
लंबे समय से थी लोगो को प्रतीक्षा
दिलचस्प बात यह है कि अनुमोदन से पहले जिलाधिकारी स्वयं आवेदकों से बातचीत भी करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लाइसेंस ट्रांसफर प्रक्रिया में किसी तरह की दलाली, दबाव या अवैध लेनदेन तो नहीं हुआ। इस पारदर्शी तरीके से कार्य होने के कारण जिला प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।अब लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे उत्तराधिकारी अपने लाइसेंस मिलने से राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फैसले ने शासन की संवेदनशीलता और जनसुनवाई की वास्तविक भावना को मजबूत किया है। डीएम अनुनय झा की इस पहल की जिले भर में सराहना की जा रही है और इसे एक मानवीय तथा न्यायोचित निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



