Hardoi PET Exam 2025: उम्मीद से कम रही उपस्थिति, दस हज़ार अभ्यर्थी गैरहाज़िर

Hardoi PET Exam 2025: हरदोई में 6-7 सितंबर को हुई पीईटी परीक्षा में 36,768 में से केवल 27,273 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दस हज़ार से अधिक गैरहाज़िर, प्रशासन के लिए चुनौती।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Sept 2025 10:10 PM IST
Hardoi PET Exam 2025: उम्मीद से कम रही उपस्थिति, दस हज़ार अभ्यर्थी गैरहाज़िर
X

Hardoi News

Hardoi PET Exam 2025: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को हरदोई ज़िले के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। परीक्षा दो-दो पालियों में हुई, जिसमें हजारों परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। हालांकि उपस्थिति के आंकड़े बताते हैं कि इस बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा से दूर रहे।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 36,768 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था। लेकिन दोनों दिन मिलाकर केवल 27,273 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुँचे। यानी 10,104 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। यह स्थिति अभ्यर्थियों की उपस्थिति को लेकर कई सवाल खड़े करती है।सूत्रों का कहना है कि अनुपस्थित रहने वालों में अधिकतर वे छात्र शामिल हैं जिनके परीक्षा केंद्र ज़िले से काफी दूर थे। परिवहन संबंधी कठिनाइयाँ और लंबी दूरी कई अभ्यर्थियों के परीक्षा छोड़ने का कारण बनीं। इसके अलावा, कुछ छात्र अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त होने की वजह से भी उपस्थित नहीं हो पाए।

परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई

परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कई स्थानों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों का दावा है कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।कम उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग का कहना है कि यह सामान्य स्थिति है, क्योंकि हर वर्ष कुछ संख्या में अभ्यर्थी किसी न किसी कारण से परीक्षा में नहीं पहुँच पाते। वहीं स्थानीय स्तर पर चर्चा यह भी रही कि इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के पीछे आर्थिक और परिवहन संबंधी समस्याएँ अहम कारण रहीं।कुल मिलाकर, पीईटी परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न तो हो गई, लेकिन 10 हज़ार से अधिक छात्रों की गैरहाज़िरी प्रशासन और विभाग के लिए विचारणीय विषय बन गई है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!