Jaunpur News: बेसहूपुर में खड़ंजे की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों का जोरदार धरना प्रदर्शन

Jaunpur News: 32 घरों के आवागमन मार्ग के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की

Neelesh Singh
Published on: 1 Sept 2025 9:51 PM IST
X

Jaunpur News: बदलापुर ब्लाक अंतर्गत बेसहूपुर ग्राम सभा की ब्राह्मण बस्ती में कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े खड़ंजे की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग करीब 32 घरों के लोगों के लिए मुख्य आवागमन का साधन है, जिस पर सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं। इसी रास्ते से होकर सरकारी गल्ले की दुकान तक भी लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगामी चुनाव में वे वोट उसी को देंगे जो इस खड़ंजे की मरम्मत करवाएगा। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार बीडीओ, ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान किसी भी कार्य को कहने पर टाल देते हैं, जिससे ग्राम सभा की कई सड़कें इसी तरह जर्जर हालत में पड़ी हुई हैं। कई ग्रामीणों ने प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और कहा कि जनता के पैसों का सही उपयोग नहीं हो रहा है।

बुजुर्ग कोटेदार रामधनी तिवारी ने विधायक रमेश चंद्र मिश्रा से विशेष आग्रह किया कि इस खड़ंजे को इंटरलॉकिंग पक्की सड़क के रूप में बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि विधायक ने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं, लेकिन यह सड़क अब भी उपेक्षित है। यदि विधायक इस सड़क का निर्माण करवा देंगे, तो पूरी बस्ती उनके प्रति आभारी रहेगी और धन्यवाद देगी।


ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह मार्ग और भी बदहाल हो जाता है, क्षतिग्रस्त होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

धरना प्रदर्शन में श्रीपंडित, सौरभ, सिद्धार्थ, अंकुर, राजन, रामजी, रवि, प्रदीप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मार्ग को पक्का कराकर लोगों की समस्या का समाधान करे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!