TRENDING TAGS :
Jaunpur News: खुले नाले में बहे दो मासूम और ई-रिक्शा चालक
Jaunpur News: जौनपुर में बारिश से जलजमाव के दौरान खुले नाले में बहे दो मासूम और ई-रिक्शा चालक, डीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट का आदेश दिया।
खुले नाले में बहे दो मासूम और ई-रिक्शा चालक (photo: social media )
Jaunpur News: सोमवार शाम को हुई तेज बारिश ने नगर में इस तरह कहर बरपाया कि नगर स्थित मछलीशहर पड़ाव के पास हुए जलजमाव के कारण एक खुले नाले में दो मासूम बच्चे और एक ई-रिक्शा चालक बह गए। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में मातम पसर गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुँचे और स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार, यह हादसा तेज बारिश के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच हेतु प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/मुख्य राजस्व अधिकारी और पुलिस अधीक्षक (सिटी) की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो 24 घंटे के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।
एक व्यक्ति का शव बरामद
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। बाकी लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए राहत व बचाव दल को लगा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जांच में जिस भी स्तर पर और जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था मजबूत की जाए और खुले नालों को सुरक्षित करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएँ। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


