TRENDING TAGS :
Jaunpur News: राशन गबन में कोटेदार पर मुकदमा, आपूर्ति निरीक्षक की सख्ती
Jaunpur News: बदलापुर तहसील के तुरकौली गांव में राशन गबन के आरोप में कोटेदार पर मुकदमा दर्ज, आपूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा की कार्रवाई से मचा हड़कंप।
राशन गबन में कोटेदार पर मुकदमा, आपूर्ति निरीक्षक की सख्ती (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: जौनपुर। जिले की बदलापुर तहसील क्षेत्र में आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तेजतर्रार आपूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने राशन गबन की शिकायत पर जांच कर दोषी पाए गए कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला बदलापुर तहसील के सिंगरामऊ क्षेत्र के तुरकौली गांव का है। यहां के कोटेदार प्रदीप पटेल पर कार्डधारकों का राशन गबन करने का आरोप लगा था। शिकायत मिलने पर आपूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर निरीक्षक ने थाने में लिखित तहरीर देकर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कार्रवाई के तहत कोटेदार के वितरण केंद्र से ई-पॉस मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, चार्जर और आईरिस स्कैनर को जब्त कर नजदीकी कोटेदार के सुपुर्द कर दिया गया। निरीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी उपकरणों को सुरक्षित रखा जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता न की जाए।
आपूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि “कार्डधारकों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी कोटेदार घटतौली या गबन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र के लाभार्थी बेहद खुश हैं और आपूर्ति विभाग के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। वहीं, अनियमितता करने वाले कोटेदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि जनता के हक का राशन किसी भी सूरत में हड़पा नहीं जा सकता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


