TRENDING TAGS :
खुद ही बदल लो ट्रांसफार्मर..., जेई की बातें सुन मंत्रीजी का चढ़ गया पारा, ऊर्जा मंत्री ने लिया एक्शन
JE Misbehaved with State Minister Suresh Rahi: सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के कोरैया उदनापुर गांव में बीते 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद ग्रामीणों ने विवाद खड़ा कर दिया।
JE Misbehaved with State Minister Suresh Rahi
JE Misbehaved with State Minister Suresh Rahi: राज्यमंत्री सुरेश राही के साथ फोन पर अभद्र तरीके से बातचीत करने वाले सीतापुर में जेई को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निलंबित कर दिया है। सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के कोरैया उदनापुर गांव में बीते 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद ग्रामीणों ने विवाद खड़ा कर दिया। ग्रामीणों की लगातार शिकायत मिलने के बाद कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही स्वयं मैदान में उतरे और ट्रांसफार्मर उतरवाने के लिए पहुंच गए।
राज्यमंत्री के मौके पर पहुंचने के बाद मामला बढ़ गया। लेकिन यह मामला तब कुछ ज्यादा ही बढ़ गया जब राज्यमंत्री सुरेश राहीजेई रमेश मिश्रा ने जेई रमेश मिश्रा को फोन कर ट्रांसफार्मर बदलने के बावत सवाल किया। इस पर जेई के जो जवाब आया उसने सभी को दंग कर दिया। दरअसल जेई रमेश मिश्रा ने राज्यमंत्री ने फोन पर अभद्र तरीके से बातचीत की। जेई ने कहा कि आप खुद ही ट्रांसफार्मर को बदल लीजिए।
जेई के बात सुनकर राज्यमंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ खुद ही ट्रांसफार्मर को उतारने के लिए पहुंच गये। जिसके बाद मामला बढ़ गया। राज्यमंत्री के साथ हुई अभद्रता के मामले को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी संज्ञान में लिया और एक्शन लेते हुए जेई रमेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्यमंत्री सुरेश राही के साथ जेई का व्यवहार अस्वीकार्य है। जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और विभागीय कार्य में शिथिलता बिल्कुल अक्षम्य है।
ट्रांसफार्मर बदलने की फरियाद कर रहे थे ग्रामीण
हरगांव सीट से भाजपा विधायक व कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने बताया कि बीते 15 दिनों से गांव में ट्रांसफार्मर हो गया है। जिसे बदलने के लिए ग्रामीण लगातार फरियाद कर रहे थे लेकिन विभाग के अफसरों ने उनकी एक न सुनी। यहां तक की मध्यांचल बिजली निगम की एमडी रिया केजरीवाल को फोन किया गया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया। मंत्री ने आरोप लगाया कि हरगांव पावर हाउस के जेई रमेश मिश्रा न केवल काम में लापरवाह हैं बल्कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी करते हैं। से बात करने के भी दोषी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!