TRENDING TAGS :
Jhansi News: बीडा का ऐप लॉन्च, जमीन अधिग्रहण में आएगी तेजी
Jhansi News: इस ऐप की खासियत यह होगी कि किसी भी किसान से जमीन के लिए ली गई सहमति का विवरण तत्काल ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा।
बीडा का ऐप लॉन्च, जमीन अधिग्रहण में आएगी तेजी (photo: social media )
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झांसी जनपद को दी गई बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी बीडा की सौगात को आकार देने के लिए तेज गति से काम चल रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का लगभग 35 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों की सहमति, बैनामा, अभिलेख परीक्षण और भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने और प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के मकसद से बीडा ने एक ऐप तैयार किया है, जो अगले सप्ताह से उपयोग में आ जाएगा।
इस ऐप की खासियत यह होगी कि किसी भी किसान से जमीन के लिए ली गई सहमति का विवरण तत्काल ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा। संबंधित अधिकारी इस बात को ट्रैक कर सकेंगे कि किस गांव में किस किसान से कितने जमीन के अधिग्रहण के लिए सहमति प्राप्त हुई है। इसी तरह किसी जमीन के बैनामे का स्टेट्स हो या फिर उससे संबंधित अभिलेख का परीक्षण करना हो, सारी चीजें ऑनलाइन दर्ज होंगी। फील्ड में कार्यरत लेखपाल को तत्काल सारी सूचनाएं ऑनलाइन फीड करनी होगी। किसानों को होने वाले भुगतान का स्टेट्स भी इस पर दिखाई देगा। कार्यालय में अधिकारी डेस्कटॉप के माध्यम से ऐप पर प्रक्रिया को ट्रैक कर सकेंगे। अफसरों को मानना है कि इससे किसी तरह होने वाली गलतियों की संभावना भी खत्म हो जाएगी। डीड भी इसके माध्यम से जनरेट हो सकेगा और समय की बचत होगी।
ऐप बनकर तैयार
बीडा के एसीईओ प्रवीण वर्मा ने बताया कि ऐप बनकर तैयार हो गया है। संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को इसके संबंध में प्रशिक्षण के लिए एक दिन सत्र का आयोजन होगा। अगले सप्ताह से यह ऐप काम करना शुरू कर देगा। इससे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आएगी और प्रक्रिया को अधिक सुचारू रूप से किया जाना संभव होगा। किसी किसान को किसी स्तर पर आ रही समस्या को इसके माध्यम से आसानी से ट्रैक कर उसका निराकरण किया जा सकेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!