Jhansi News: वंदे भारत में मारपीट मामला: बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को भाजपा हाईकमान ने भेजा नोटिस

Jhansi News: विंडो सीट विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता के पार्टनर से मारपीट का वीडियो वायरल, भाजपा ने मांगा स्पष्टीकरण

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Jun 2025 10:18 PM IST
Vande Bharat Train
X

Vande Bharat Train

Jhansi News: वंदे भारत एक्सप्रेस में हुए मारपीट प्रकरण ने अब बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा ने विधायक से स्पष्टीकरण तलब किया है, जिससे पार्टी के भीतर हलचल मच गई है, घटना 19 जून की बताई जा रही है, जब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में विंडो सीट को लेकर विवाद हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन के कोच में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घुसते हैं और एक यात्री की बेरहमी से पिटाई कर देते हैं। यह यात्री कांग्रेस प्रवक्ता का पार्टनर बताया जा रहा है।

विधायक समर्थकों पर मारपीट का आरोप

वीडियो फुटेज में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा घटना स्थल पर खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि उनके समर्थक और एक कथित सुरक्षा कर्मी घूंसे और थप्पड़ बरसाते दिखते हैं। इस दौरान एक शख्स पीड़ित यात्री का बैग उठाकर दरवाजे की ओर फेंकता भी दिखा।

मामला दर्ज, जांच जारी

बबीना विधायक की ओर से जीआरपी झांसी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं डीआईजी रेलवे राहुल राज ने कहा है कि निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा का नोटिस

इस विवाद ने जब राजनीतिक तूल पकड़ा तो भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने विधायक पारीछा को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है। अब यह देखना बाकी है कि विधायक की सफाई के बाद पार्टी क्या रुख अपनाती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!