×

Jhansi News: समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है सर्वेक्षण कार्य: डीआईजी

Jhansi News: मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 July 2025 6:41 PM IST
Jhansi News: समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है सर्वेक्षण कार्य: डीआईजी
X

 Jhansi News

Jhansi News: विकास भवन सभागार में मण्डल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) केशव कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की जीडीपी को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।

डीआईजी चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम असंगठित क्षेत्र की वार्षिक इकाई सर्वेक्षण के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों से आह्वान किया कि वे सर्वेक्षण कार्य को पूरी निष्ठा और गम्भीरता से सम्पन्न करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सर्वेक्षण के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त करें तथा सर्वे क्षेत्र के स्थानीय थाना या पुलिस चौकी को सर्वेक्षण कार्य की जानकारी अवश्य दें।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जुनैद अहमद ने आंकड़ों की शुद्धता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जनपद की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सकता है। ये आंकड़े विकास योजनाओं के निर्माण, उनके क्रियान्वयन एवं नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षकों से अनुरोध किया कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

गोष्ठी के संयोजक, उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) एस.एन. त्रिपाठी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो न केवल सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में योगदान देता है, बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। इस क्षेत्र के लिए विश्वसनीय एवं व्यापक डेटा का संग्रहण अत्यावश्यक है, ताकि सटीक नीति निर्माण किया जा सके।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दो दिन सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जबकि अंतिम दिन फील्ड में स्थलीय सर्वेक्षण का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगाप्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड, झांसी, जालौन व ललितपुर के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पर्यवेक्षण अधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी और संबंधित प्रगणक उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!