Jhansi News: झांसी में अवैध वेंडरों पर रेलवे का शिकंजा, छह गिरफ्तार

Jhansi News: झांसी मंडल में अवैध वेंडरों पर रेलवे का अभियान तेज, सीनियर डीसीएम की निगरानी में छह वेंडर पकड़े गए, यात्रियों से 4315 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 25 Aug 2025 8:57 PM IST
Six arrested for illegal vendors in Jhansi
X

 झांसी में अवैध वेंडरों पर रेलवे का शिकंजा, छह गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। अब ट्रेनों में अवैध खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरु हो गया। इस अभियान के तहत वाणिज्य विभाग की टीम ने छह अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया। वहीं, साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध रुप से चल रही पेंट्रीकार पर सीनियर डीसीएम की नजर है। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया। टीमें नजर रखे हुए हैं।

मालूम हो कि काफी दिनों से साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों में खुलेआम अवैध खाद्य सामग्री बेचने की शिकायतें मिल रही थी। यही नहीं, अवैध रुप से एक व्यक्ति द्वारा पेंट्रीकार भी चलाई जा रही थी। बताया गया है कि शुक्रवार को छपरा-मुंबई ट्रेन में भोपाल के अवैध वेंडरों ने उत्पात मचाया था। ट्रेन की कई बार चेन पुलिंग की थी जिससे ट्रेन में सवार रेलयात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। इस मामले की जानकारी वाणिज्य विभाग के अफसरों को दी गई थी। इसकी भनक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा को हुई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया है।

सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु मंडल प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाए गए। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में अनाधिकृत वेंडरों द्वारा खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंडल प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान भी चलाया गया। वाणिज्य विभाग की टीम, जिसमें कैटरिंग इंस्पेक्टर एवं वाणिज्य निरीक्षक शामिल थे। इस टीम ने झाँसी, ललितपुर, ग्वालियर, उरई एवं एट स्टेशनों सहित विभिन्न ट्रेनों में औचक जांच की।

इस दौरान छह अवैध वेंडरों को पकड़ा गया तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे। यात्री सदैव उचित टिकट लेकर यात्रा करें। निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें। केवल अधिकृत कैटरिंग सेवाओं से ही खाद्य सामग्री खरीदें। रेल परिसर में धूम्रपान न करें तथा गंदगी फैलाने से बचें।

27 यात्रियों से वसूला गया हजारों रुपया जुर्माना

गाडी संख्या 11807 तथा 11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–आगरा–वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू ट्रेन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 27 यात्रियों से कुल 4315 का जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई से अनधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा रेलवे राजस्व को सुरक्षा मिली।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!