Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, मुख्य हत्यारोपी सहित चार गिरफ्तार

Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने हत्या का खुलासा किया, मुख्य आरोपी मनीष गुप्ता और तीन अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मृतक सुमित राठौर की हत्या की साजिश उजागर।

Pankaj Srivastava
Published on: 7 Oct 2025 6:17 PM IST
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, मुख्य हत्यारोपी सहित चार गिरफ्तार
X

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने मंगलवार को एक सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा किया है, जिसमें मुख्य हत्यारोपी सहित पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 05 अक्टूबर 2025 को एक युवक की हत्या कर शव को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे 179 किमी के पास सर्विस रोड पर फेंकने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की साजिश रचने वाले शातिर अभियुक्तगण:मनीष गुप्ता, पुत्र रजनीश गुप्ता, निवासी कचहरी टोला, थाना व जनपद कन्नौज, मुहीन, पुत्र सफरूद्दीन, निवासी हाजीगंज खुर्द, थाना व जनपद कन्नौज, याकूब, पुत्र इशहार, निवासी हाजीगंज खुर्द, थाना व जनपद कन्नौज।

एक बाल अपचारी, को आज 07 अक्टूबर 2025 को एक्सप्रेस-वे पुलिया बहद क्षेत्र ग्राम गोवा, थाना तालग्राम 181 किमी के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (UP 74 N 4900), आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0-284/25, धारा-61(2)/103(1) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आपको बताते चले कि 05 अक्टूबर 2025 को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत तैनात डायल 112 पीआरवी कन्नौज पुलिस को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 179.5 KM के नीचे सर्विस रोड के पास एक युवक के शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना तालग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां जांच से अज्ञात शव की पहचान सुमित राठौर, पुत्र रामगोपाल, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी मोहल्ला पकरिया टोला, बालामपुर, थाना कन्नौज, जनपद कन्नौज के रूप में हुई। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया।

उक्त संबंध में 06 अक्टूबर 2025 को थाना तालग्राम पर मृतक के जीजा/वादी रामरूप राठौर, पुत्र स्वर्गीय बाबूराम राठौर, निवासी मोहल्ला मौसमपुर मौरारा मकरंदनगर, थाना कन्नौज, जनपद कन्नौज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तालग्राम पर मुकदमा संख्या 284/2025, धारा 61(2)/103(1) BNS बनाम अभियुक्तगण मनीष गुप्ता, मुहीन, याकूब और एक बाल अपचारी, समस्त निवासी मोहल्ला हाजीगंज खुर्द, थाना कन्नौज, जनपद कन्नौज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ पर अभियुक्त मनीष गुप्ता ने बताया कि वह गांजा बेचने का कार्य करता है। मृतक सुमित राठौर द्वारा पूर्व में उसे कई बार गांजे के साथ पुलिस द्वारा पकड़े जाने के कारण वह परेशान था। इस कारण उसने अपने लेबर मुहीन, जो उसकी सीमेंट गिट्टी मिक्सिंग मशीन का चालक है, से कहा कि वह उसे दो लाख रुपये देगा ताकि मुहीन सुमित राठौर को रास्ते से हटा दे।

मुहीन ने इस प्रस्ताव पर अपने दो साथियों को तैयार किया। चूंकि मृतक सुमित राठौर और मुहीन आपस में दोस्त थे और पहले साथ में लेबर कार्य कर चुके थे, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मुहीन ने मृतक सुमित राठौर को आगरा चलने के लिए बुलाया, जिस पर मृतक तैयार हो गया। योजना के तहत मनीष ने सुमित को लेकर स्विफ्ट कार की डीजल टंकी फुल कर मुहीन को 12 बजे दे दी।योजना के अनुसार मुहीन अपने दो साथियों याकूब और बाल अपचारी के साथ मृतक सुमित राठौर को ले गए और रास्ते में उसे गांजे का नशा कराया। जब मृतक नशे में हो गया, तो मुहीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को एक्सप्रेसवे के किनारे फेंक दिया।मनीष गुप्ता ने अपने आप को बचाने के लिए योजना के तहत घटना वाले दिन ही शाम को दिल्ली चला गया, जिससे पुलिस उस पर शक न करें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!