Kannauj News: कन्नौज शहर के प्रसिद्ध प्राचीन धाम संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज होगा कृष्ण जन्मोत्सव

Kannauj News: आज शनिवार को पूजा अर्चना करने पहुंची भक्त सुनीता ने बताया कि आज यहां कृष्ण जन्माष्टमी है इसलिए आज यहाॅं कार्यक्रम हो रहे हैं और रात 12 बजे कृष्ण जन्म होगा, उसी में उत्सव मनाया जाएगा।

Pankaj Srivastava
Published on: 16 Aug 2025 7:50 PM IST
Kannauj News: कन्नौज शहर के प्रसिद्ध प्राचीन धाम संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज होगा कृष्ण जन्मोत्सव
X

कन्नौज शहर के प्रसिद्ध प्राचीन धाम संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज होगा कृष्ण जन्मोत्सव   (photo: social media )

Kannauj News: कन्नौज शहर के प्रसिद्ध प्राचीन धाम संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर की सजावट की गई है। मंदिर की साजसज्जा के साथ ही मंदिर के अंदर झांकी भी सजाई गई है। इसके साथ ही भक्तों का कहना है कि मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव के दौरान प्रसाद वितरण किया जाएगा। आज शनिवार को पूजा अर्चना करने पहुंची भक्त सुनीता ने बताया कि आज यहां कृष्ण जन्माष्टमी है इसलिए आज यहाॅं कार्यक्रम हो रहे हैं और रात 12 बजे कृष्ण जन्म होगा, उसी में उत्सव मनाया जाएगा।

कन्नौज शहर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के लिए तैयार हो रहे पालने, हांथ की सुन्दर कारीगरी का देखें यह नजार

कन्नौज शहर के बड़ा बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के लिए दुकानदार पालने तैयार कर रहे है। कहा जाता है कि भक्ति केवल मंदिर में जाने से ही नही होती जो मन को मंदिर बनाकर भगवान की मूर्ति बैठाकर पूजा करता है असली भक्ति उसी भक्त की होती है। ऐसा ही एक कारीगर सामने उस समय आया जब वह जन्माष्टमी के लिए भगवान श्रीकृष्ण के पालने तैयार कर रहा था।मीडिया से बात करते हुए कारीगर मनोज शर्मा ने बताया कि भगवान का झूला जन्माष्टमी के लिए बना रहे है जन्माष्टमी आई तो एक काम मिला है तो हम झूला बना ले और भगवान की तस्वीर बगैरह भी बनाते है इसी बहाने जो है भगवान की भक्ति भी हो जाती है और अपना काम भी बनता रहता है। भगवान का काम ज्यादा करते है लकड़ी के मंदिर भी बनाते है और उसमें पीतल की जड़ाई का काम करते है और नक्कासी का काम होता है। जो यह हमारा पुस्तैनी काम चला आ रहा है।

कन्नौज में महिला श्रद्धालु बोली खीरे में होता है भगवान कृष्ण का जन्म, बाजारों में तेजी से हुई खीरे की बिक्री

कन्नौज शहर में ज्यादातर लोगों के यहां आज ही भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, चाहें मंदिर हो या घर हर तरफ झांकियां सजाई जा रही है, और दुकानों पर भी भगवान की मूर्तियों की बिक्री तेजी से हो रही है श्रद्धालु दुकानों पर भगवान की मूर्ति खरीदनें को लेकर भीड़ लगाए तो वहीं कुछ महिलाएं बाजारों में खीरा खरीदती हुई भी दिखी, महिलाओं से जब ने बात करते हुए पूछा कि यह खीरा किस लिए खरीद रही है तो महिलाओं ने बताया कि खीरे में भगवान का जन्म होता है। मुन्नी दुबे ने बताया कि हमारे यहां खीरे में भगवान का जन्म किया जाता है, इसलिए वह यह खीरा खरीदने आई है। तो वहीं मंजू देवी का कहना है कि ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण खीरा में ही पैदा हुए जिसकी वजह से वह भी भगवान की मूर्ति खीरे के अंदर रखकर भगवान का जन्म करती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!