TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Kannauj News: आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
Baba Gaurishankar Temple Kannauj
Kannauj News: कन्नौज शहर में स्थित सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर जिले का सबसे प्राचीन और पवित्र शिव मंदिर माना जाता है। यहां स्थित शिवलिंग को स्वयंभू शिवलिंग कहा जाता है, जिसमें भगवान शिव के साथ उनका संपूर्ण परिवार भी विराजमान है।आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कन्नौज ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों सहित राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश से भी भक्त बाबा गौरीशंकर के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध दीक्षित ने बताया कि आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
प्रसाद वितरण में बांटा गया हलुआ और चना
सावन मास के इस पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद कन्नौज की ओर से बाबा गौरीशंकर मंदिर में भक्तों को हलुआ और चना प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। सबसे पहले बाबा को भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ।सोमवार सुबह 8 बजे मंदिर पहुंचे उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आज अंतिम सोमवार होने के कारण यह विशेष प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसे जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त हुआ।
शिव मंदिरों में भक्ति भाव से सराबोर वातावरण
कन्नौज शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार पर विशेष आयोजनों की छटा देखने को मिली। कहीं भंडारे का आयोजन हुआ तो कहीं व्रतधारी श्रद्धालुओं के लिए विशेष फल प्रसाद की व्यवस्था की गई।बाबा गौरीशंकर मंदिर में व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को केले का फल प्रसाद रूप में वितरित किया गया, जबकि कानून गोयान मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का आयोजन किया गया।लालजी मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम व्रतधारी भक्तों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, ताकि वे भी बाबा का प्रसाद ग्रहण कर सकें।
सुबह से ही उमड़ी भक्तों की भीड़, महिलाएं भी रहीं दर्शन के लिए कतार में
सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को बाबा गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौसम भी सुहावना रहा और हल्की बारिश के बीच भक्त लाइन में खड़े होकर बाबा के दर्शन का इंतजार करते दिखे।गुरसहायगंज से आईं श्रद्धालु अन्नपूर्णा ने बताया कि दर्शन के लिए काफी भीड़ है, लेकिन बाबा की कृपा से दर्शन जरूर होंगे। वहीं रामश्री नामक श्रद्धालु ने कहा कि बारिश और भीड़ के बावजूद उनका विश्वास अडिग है।
कांवड़ियों ने श्रद्धा की डुबकी लगाकर किया शिव जलाभिषेक
महादेवी गंगा घाट पर हजारों की संख्या में कांवड़िए पहुंचे और श्रावण मास के अंतिम सोमवार को माँ गंगा में स्नान कर गंगाजल भरकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।सुबह से ही घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सभी ने एक साथ माँ गंगा में स्नान कर पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से भर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!