TRENDING TAGS :
Kanpur News: स्कूली बस ने पिता-पुत्र को कुचला, फिर खंती में पलटी, बच्चों की जिंदगी ग्रामीणों ने बचाई
Kanpur News: मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की डग्गामार बस साढ़ की तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल से लौट रही थी।
Kanpur News
Kanpur News: भीतरगांव इलाके के साढ़-जहानाबाद मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक निजी स्कूल की डग्गामार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार राजू निगम (25) और उनके पिता सुरेश निगम (59) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन प्रियंका निगम (20) गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, बस में सवार करीब 40 स्कूली बच्चे भी खतरनाक स्थिति में फंस गए।
घटना सुबह करीब पौने आठ बजे गोपालपुर गांव के पास घटित हुई। मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की डग्गामार बस साढ़ की तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल से लौट रही थी। इसी दौरान पालपुर गांव निवासी राजू निगम अपने पिता सुरेश निगम व बहन प्रियंका के साथ साढ़ निजी अस्पताल जा रहे थे। बस बंबी के पास बाइक सवारों को कुचलते हुए खंती में जा पलटी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। आसपास के गोपालपुर, मनियापुर, साढ़, दौलतपुर व करचुलीपुर समेत कई गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना किसी देरी के खंती में कूदकर बस के शीशा तोड़ा और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुल मिलाकर 40 से अधिक छात्र-छात्राएं बस में सवार थे, जिनमें से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घायल प्रियंका निगम को भी प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक पिता-पुत्र के शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, जिससे साढ़-जहानाबाद मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि तुरंत बचाव कार्य नहीं होता तो यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और बस के ड्राइवर की गिरफ्तारी की भी सूचना है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!