Kasganj News: कासगंज लहरा घाट पर कांवड़ियों और पीएसी जवानों में कहासुनी, हंगामे के बाद माफ़ी पर हुआ मामला शांत

Kasganj News: कांवड़ियों का आरोप है कि वे 251 फीट लंबी कांवड़ लेकर जल भरने आए थे, तभी घाट पर मौजूद पीएसी के जवानों ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और जल भरने से मना करते हुए वहां से भाग जाने को कहा।

Ajay Chauhan
Published on: 28 July 2025 3:32 PM IST
X

Kasganj News: कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों क्षेत्र के लहरा गंगा घाट पर सोमवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब एटा जनपद के मारहरा से आए कांवड़ यात्रियों और घाट पर तैनात पीएसी जवानों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

कांवड़ियों का आरोप है कि वे 251 फीट लंबी कांवड़ लेकर जल भरने आए थे, तभी घाट पर मौजूद पीएसी के जवानों ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और जल भरने से मना करते हुए वहां से भाग जाने को कहा। विरोध करने पर जवानों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे कांवड़ियों की श्रद्धा आहत हुई और वे आक्रोशित होकर घाट पर ही धरने पर बैठ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही व्यापार मंडल कासगंज के पदाधिकारी अखिलेश अग्रवाल भी लहरा घाट पहुंचे और कांवड़ियों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया।

कांवड़ियों की मांग

कांवड़ियों की मांग थी कि पीएसी कर्मी माफी मांगे, अन्यथा वे वहीं धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस दौरान एसडीएम, सीओ सदर, और सोरों, ढोलना, गंजडुंडवारा थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कासगंज, अंकिता शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गंगा में जल स्तर बढ़ने के कारण वहां पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात की गई है और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। कांवड़ यात्री उस क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

मामला शांत कर दिया गया

हालांकि, प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत कर दिया गया और कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। एसपी अंकिता शर्मा ने सभी से अपील की कि बैरिकेडिंग का पालन करें, क्योंकि पीएसी की टीम उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!